35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के कई इलाकों में 72 घंटे से बिजली ठप

रांची : दैनिक वेतनभोगियों की हड़ताल की वजह से राज्य के कई हिस्सों में पिछले 72 घंटे से बिजली बाधित है. बिजली न रहने की वजह से सतबरवा में लोगों ने एनएच-75 जाम किया. वहीं किस्को व भंडरा के लोगों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता के समक्ष प्रदर्शन किया. खबर है […]

रांची : दैनिक वेतनभोगियों की हड़ताल की वजह से राज्य के कई हिस्सों में पिछले 72 घंटे से बिजली बाधित है. बिजली न रहने की वजह से सतबरवा में लोगों ने एनएच-75 जाम किया. वहीं किस्को व भंडरा के लोगों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता के समक्ष प्रदर्शन किया. खबर है कि रायडीह, चैनपुर, डुमरी, जारी, पतरातू, सौंदा में बिजली आपूर्ति ठप है.

जमशेदपुर के चांडिल, पत्थरडीह, कंड्राबेरा, जादूगोड़ा, मानगो में बिजली बाधित है. सरायकेला, गोइलकेरा में बिजली बाधित रहने की सूचना है. पलामू क्षेत्र के सतबरवा, पांकी, लेस्लीगंज, हरीहरगंज ग्रामीण, पदमा व कोरमो में भी 50 से 60 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना है. चक्रधपुर में लाइन ब्रेकडाउन होने की वजह से मरम्मत करने के क्रम में एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी. इधर करमा के अवकाश के बावजूद बिजली के तमाम अभियंताओं व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रही. सारे लोग ड्यूटी पर तैनात थे.

गढ़वा जिले के फरटिया, मंझियांव, रंका, रमकंडा, डंडई में बिजली बाधित रहने की सूचना है. दुमका एरिया बोर्ड के शिकारीपाड़ा में बिजली आपूर्ति ठप है. हंसडीहा में बुधवार की रात 10 बजे से बिजली बंद है.
रांची में बिजली का आना-जाना जारी
रांची के ग्रामीण इलाकों में खासकर बिजुपाड़ा व कांके के कुछ हिस्सो में बिजली बाधित होने की शिकायत मिली है. शहरी इलाके में बिजली का आना-जाना लगा रहा. बताया गया कि स्थानीय खराबी की वजह से ऐसा हुआ है. शहर में सामान्य आपूर्ति की बात कही गयी है.
तकनीकी प्रशिक्षु संघ के चार अनशनकारी अस्पताल में भरती
तकनीकी प्रशिक्षु संघ की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी बोर्ड मुख्यालय के समक्ष जारी रही. तीन अनशनकारी राजेश किस्कू, ओम व सुजीत कुमार की हालत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिन के समय एक अनशनकारी कोडरमा के विकास कुमार मंच पर ही बेहोश हो गये. उन्हें सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि राज्य में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है, पर प्रबंधन आंख बंद किये हुए है. बाद में संघ के एक प्रतिनिधमंडल ने विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मिलकर ज्ञापन सौंपा. श्री सोरेन ने संघ की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार निदान नहीं निकालती है तो झामुमो भी इस आंदोलन में कूद पड़ेगा.
श्रमिक संघ ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया
विद्युत तकनीकी श्रमिक संघ ने गुरुवार की शाम कुसई कॉलोनी में नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. संघ के लोग बहाली रद्द करने की मांग कर रहे थे. इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता कर दावा किया है कि राज्य के बड़े हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जबकि ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे व वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार सुचारु विद्युत आपूर्ति की बात कहकर जनता और सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें