मोदी महंगाई और भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर सत्ता में आये, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया़ राज्य में रघुवर दास की सरकार फेल है़ राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है़ प्रखंड से लेकर जिला में बिना पैसे का काम नहीं होता है़ अपराधी बेलगाम है़ं रांची-जमशेदपुर जैसे शहरों में हत्या, डकैती हर दिन हो रही है़ राज्य में अफसरशाही हावी है़ धरना के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को मांग पत्र सौंपा़ पार्टी के आला नेताओं के साथ कांग्रेस नेता सुरेन राम, डॉ गुलफाम मुजीबी, राजेश रंजन, चंचल चटर्जी, आरपी राजा, सत्यनारायण सिंह, सतीश पॉल, सच्चिदानंद चौधरी, बॉबी मल्लिक, श्रीकांत तिवारी और मदन मोहन शर्मा राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे़ राज्यपाल को सौंपे गये पत्र में महंगाई कम करने के लिए जमाखोरों पर कार्रवाई, स्थानीय नीति बनाने, कानून व्यवस्था में सुधार, बदहाल सड़क को दुरुस्त करने, सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर में सुधार, बिजली व्यवस्था में सुधार, उत्पाद विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने, किसानों के लिए राहत कार्य चलाने और ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाने की मांग की गयी है़
Advertisement
आंदोलन: बलमुचु-रामेश्वर के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, दूर रही टीम सुखदेव, बोले मोदी ने धोखा दिया, रघुवर फेल
रांची: केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसी सड़क पर उतरे़ कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बैनर तले सांसद प्रदीप बलमुचु, धीरज साहू और पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव के समर्थक राजधानी में जुटे थे़ विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने धरना दिया़ प्रदेश कांग्रेस के नेता-पदाधिकारी कार्यक्रम से […]
रांची: केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसी सड़क पर उतरे़ कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बैनर तले सांसद प्रदीप बलमुचु, धीरज साहू और पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव के समर्थक राजधानी में जुटे थे़ विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने धरना दिया़ प्रदेश कांग्रेस के नेता-पदाधिकारी कार्यक्रम से दूर रहे़ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे़. उधर, कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ी है़ आम जनता त्रस्त है़ किसान-गरीब ठगे गये है़ं
मोदी महंगाई और भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर सत्ता में आये, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया़ राज्य में रघुवर दास की सरकार फेल है़ राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है़ प्रखंड से लेकर जिला में बिना पैसे का काम नहीं होता है़ अपराधी बेलगाम है़ं रांची-जमशेदपुर जैसे शहरों में हत्या, डकैती हर दिन हो रही है़ राज्य में अफसरशाही हावी है़ धरना के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को मांग पत्र सौंपा़ पार्टी के आला नेताओं के साथ कांग्रेस नेता सुरेन राम, डॉ गुलफाम मुजीबी, राजेश रंजन, चंचल चटर्जी, आरपी राजा, सत्यनारायण सिंह, सतीश पॉल, सच्चिदानंद चौधरी, बॉबी मल्लिक, श्रीकांत तिवारी और मदन मोहन शर्मा राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे़ राज्यपाल को सौंपे गये पत्र में महंगाई कम करने के लिए जमाखोरों पर कार्रवाई, स्थानीय नीति बनाने, कानून व्यवस्था में सुधार, बदहाल सड़क को दुरुस्त करने, सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर में सुधार, बिजली व्यवस्था में सुधार, उत्पाद विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने, किसानों के लिए राहत कार्य चलाने और ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाने की मांग की गयी है़
जमाखोरों के लिए है सरकार : प्रदीप बलमुचु
सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा को बहुमत मिली़ केंद्र और राज्य की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है़ यह सरकार आम लोगोें के लिए नहीं, जमाखोरों के लिए काम कर रही है़ राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है़ आम लोग दु:खी और त्रस्त है़ं आरएसएस कह रहा है कि आरक्षण खत्म करेंगे़ वहीं, भाजपा के मंत्री-नेता कह रहे हैं कि आरएसएस के बयान से लेना-देना नहीं है़ जनता सच जानती है़ आरएसएस भाजपा का मुखौटा है़ अभी भाजपा बिहार चुनाव को देखते हुए कुछ नहीं कह रही है, लेकिन इनकी नीयत साफ नहीं है़ कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाये़ं इस सरकार की गलत नीतियों का बताये़ं
कार्यकर्ता चुप नहीं बैठें, सरकार के खिलाफ मोरचा खोलें : फुरकान
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेे़ं भाजपा के खिलाफ मोरचा खोले़ं राज्य मेें रघुवर दास सरकार हर मोरचे पर विफल रही है़ इससे बेहतर पिछली सरकार थी़ अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है़ सरकार को अधिकारी चला रहे है़ं जनता के लिए कोई काम नहीं हो रहा है़ किसान-गरीब त्रस्त है़ं सांसद धीरज साहू ने कहा कि आज महाधरना था, हम महारैली करेंगे़ इस सरकार को सबक सीखाना होगा़ कांग्रेस के कार्यकर्ता कमर कस ले़ं सुरेन राम ने कहा कि पूरे राज्य में कार्यकर्ता उत्साहित है़ं प्रदीप बलमुचु के नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे़
भ्रष्टाचार बढ़ा है, ब्लॉक से लेकर जिला में चल रहा है पैसा : रामेश्वर उरांव
सांसद रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है़ मुख्यमंत्री के दावे खोखले है़ं मैं कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर रहा, सच बता रहा हू़ं ब्लॉक से लेकर जिला में बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है़ केंद्र सरकार महंगाई कम करने में विफल रही है़ देश में अनाज की कमी नहीं है़, लेकिन जमाखोरी के कारण महंगाई बढ़ी है़ सरकार आवश्यक वस्तुओं का आयात नहीं कर रही है़ आम लोगों की राहत के लिए काम नहीं हो रहा है़ केंद्र सरकार आर्थिक मोरचे पर विफल रही है़ जिस नारे को देकर मोदी शासन में आये, सब खोखला साबित हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement