27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह में दिखी परंपरा की झलक

बेड़ो: बेड़ो के महादानी मैदान में चाला ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें बेड़ो, इटकी, लापुंग, मांडर, चान्हो, भरनो, भंडरा, कर्रा, रातू व नगड़ी प्रखंड के लगभग 40 खोड़हा दल ने नाच-गान प्रस्तुत किया़ . उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खोड़हा दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया […]

बेड़ो: बेड़ो के महादानी मैदान में चाला ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें बेड़ो, इटकी, लापुंग, मांडर, चान्हो, भरनो, भंडरा, कर्रा, रातू व नगड़ी प्रखंड के लगभग 40 खोड़हा दल ने नाच-गान प्रस्तुत किया़ .

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खोड़हा दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ मौके पर करम त्योहार पत्रिका का विमोचन भी किया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि करम पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ प्रकृति पर्व है, जो हमेें अपने पूर्वजों से मिला है. इसे अक्षुण बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने करम पर्व की लोगों की शुभकामनाएं दी.

सांसद प्रतिनिधि अनिल उरांव ने कहा कि झारखंड की संस्कृति व परंपरा पर हमें गर्व है, जो हमें एक सूत्र में बांध कर रखती है़ हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. मौके पर समिति के अध्यक्ष चुमानी उराइन, एतवा उरांव, बसंत उरांव, बबलू भगत, जुबी उरांव, शनि उरांव, आशा एक्का, अशोक खलखो, सुशीला भगत, जलही भगत, आशा उरांव, जय शांति, सुशांति उरांव, सुकरा उरांव, लठेया भगत, सहोदरा लकड़ा, जलही भगत व संगीता कच्छप, जुमना सिंह, वाणी कुमार राय, राकेश भगत, रंजन अधिकारी, देवेंद्र वर्मा, धनंजय कुमार राय, जगन्नाथ मौजूद थे.
मांदर की थाप पर थिरके : चान्हो. बेयासी गांव में मंगलवार को 21 पाड़हा डोरंडा एवं 24 पाड़हा कुल्लु के तत्वावधान में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. इसमे कंजगी, मदई, बेयासी, कुल्लु, सिलागांई, गोके पिपरटोली सहित 15 गांव के खोड़हा के लोगों ने करम पर्व पर आधारित नाच गान का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक देव कुमार धान, डाॅ दिवाकर मिंज, चान्हो प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ प्रवीण कुमार के अलावा मुखिया भोला उरांव, सुनील मुंडा, जलेश्वर महली, भौवा उरांव, अल्फेड मिंज, शशि, मो जावेद, अरशद व मंगलदेव उपस्थित थे.
कर्म और धर्म के मर्म को समझने की प्रेरणा देता है: मांडर. मांडर काॅलेज मे मंगलवार को करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काॅलेज के छात्र-छात्राओं, टान भगत आवासीय विद्यालय सोनचीपी, ब्रांबे, मलती, पुनगी व चामा अन्य गांव की मंडलियों ने करम पर्व पर आधारित नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ लादिर उरांव ने करम पर्व पर प्रकाश डाला़ कहा: यह पर्व हमे कर्म और धर्म के मर्म को समझने की प्रेरणा देता है. इस इवसर पर उप प्राचार्य डाॅ चंद्रमौली झा, प्रो सोमरा उरांव, मंजू खलखो के अलावा थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, विजय कुमार, हरि उरांव आदि मौजूद थे़.
सम्मानित हुए खोड़हा दल : पिस्कानगड़ी़ प्रखंड के लालगुटवा पंचायत स्थित करमटोली अखरा में मंगलवार को करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें लालगुटवा, करमटोली, चालाटोली व कटहल मोड़ सहित कई गांवों के अखड़ा दल मे लोगों ने नाच-गान प्रस्तुत किया़ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन खलखो ने सभी खोड़हा धारियों को मांदर और साड़ी देकर सम्मानित किया़ मौके पर प्रताप फुलजेंस सिंह, कमरूल हक, किशुन, बली भगत, दशा उरांव, बसंत उरांव, बुधु महली, सुनील उरांव, बाहा उरांव, हबूल व देबिया मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें