Advertisement
बीएड परीक्षा स्थगित
रांची : रांची विवि अंतर्गत 20 प्राइवेट बीएड कॉलेजों में सत्र 2014-15 की संबद्धता राज्य सरकार से नहीं मिलने के चलते परीक्षा नहीं हो पा रही है. रांची विवि ने पांच वैसे कॉलेजों की परीक्षा लेने की अनुमति दी थी, जिन्हें स्थायी संबद्धता मिली हुई है. अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया. अपनी […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत 20 प्राइवेट बीएड कॉलेजों में सत्र 2014-15 की संबद्धता राज्य सरकार से नहीं मिलने के चलते परीक्षा नहीं हो पा रही है. रांची विवि ने पांच वैसे कॉलेजों की परीक्षा लेने की अनुमति दी थी, जिन्हें स्थायी संबद्धता मिली हुई है. अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया. अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने कुलपति का घेराव किया.
कई घंटे विद्यार्थी यहां डटे रहे, इसके बाद कुलपति ने आश्वासन दिया कि जिन पांच कॉलेजों की परीक्षा अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होनेवाली है, उसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जा रहा है. कुलपति ने घेराव कर रहे छात्रों से कहा कि उन्हें तीन दिनों का समय दिया जाये. वे अन्य बीएड कॉलेजों के संबंध में कोई न कोई रास्ता निकाल लेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोशिश होगी कि सभी बीएड कॉलेजों की सत्र 2014-15 की परीक्षा एक साथ ली जाये. शिक्षा मंत्री से बात हो गयी है, अब वे शीघ्र ही वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगी. कुलपति के आश्वासन के बाद घेराव शाम छह बजे समाप्त हुआ.
इससे पहले एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया. बाद में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया गया. विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के प्राचार्यों ने भी कुलपति से पांच कॉलेजों की परीक्षा स्थगित करने का अाग्रह किया था. झारखंड बीएड कॉलेज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा है कि लगभग दो हजार विद्यार्थियों के समक्ष भविष्य को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement