21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे मोबाइल एप से बनेंगे इंटेलिजेंट

नया. सीटीपीएल ने सीएम के समक्ष दिया प्रस्ताव रांची : झारखंड के बच्चे भी मोबाइल एप का इस्तेमाल कर तेज (इंटलिजेंट) बन सकते हैं. सीटीपीएल एशिया के सीइओ व हेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट आरके राय ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास को इससे संबंधित प्रस्ताव देते हुए कहा कि वह झारखंड में स्कूल के स्तर […]

नया. सीटीपीएल ने सीएम के समक्ष दिया प्रस्ताव
रांची : झारखंड के बच्चे भी मोबाइल एप का इस्तेमाल कर तेज (इंटलिजेंट) बन सकते हैं. सीटीपीएल एशिया के सीइओ व हेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट आरके राय ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास को इससे संबंधित प्रस्ताव देते हुए कहा कि वह झारखंड में स्कूल के स्तर पर स्कूली बच्चों में ज्ञान संबंधी व जन्मजात प्रतिभा को विकसित करने के लिए मोबाइल एंड्रायड एप्लीकेशन के उपयोग के इच्छुक हैं.
इस एप को उनकी संस्था ने विशेष तौर पर मानसिक दक्षता के माध्यम के रूप में विकसित किया है. इससे बच्चे को प्रतिभावान व भविष्य का नेतृत्वकर्ता बनाने में सहायता मिलेगा. दुनिया के कई देश इस एप का इस्तेमाल कर अपनी पीढ़ी को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं.
श्री राय के साथ आये परडू विश्वविद्यालय (यूएसए) के करानेट ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डॉ आलोक आर चतुर्वेदी ने भी ज्ञान एप के बाबत सीएम से बात की. डॉ चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री से कहा कि तकनीक, ज्ञान और पूंजी की उपलब्धता से आने वाले दस वर्षों में झारखंड को आर्थिक समृद्धि की उंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है. इसके लिए वे विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालयों, आइआइटी एवं एनजीओ का नेटवर्क तैयार कर रहे हैं.
उन्होंने तकनीकी को हिंदी में मोबाइल द्वारा सुलभकराने के लिए सक्षम एवं आवश्यक जानकारी सुलभ कराने के लिए ज्ञान मोबाइल एप विकसित किया है, जिसका उपयोग झारखंड में भी किया जा सकता है. इससे झारखंड के उत्पादों के बाबत लोग जानकारी ले सकते हैं. झारखंड की तमाम तरह की जानकारियां उस एप में उपलब्ध होगी.
मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान कहा कि इनोवेशन के उपयोग से ही विकास के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर परिणाम आयेंगे. दुनिया में तकनीक और ज्ञान के सहारे ही आगे बढ़ा जा सकता है. राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित रिसोर्स सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी की स्थापना यदि रांची में किया गया तो राज्य सरकार सभी आवश्यक संसाधन मुहैया करायेगी.
मुख्यमंत्री ने अपने सचिव सुनील कुमार वर्णवाल सेकहा कि बुधवार को पुन: दोनों के साथ वार्ता कर एप के इस्तेमाल के बाबत प्रस्ताव दें. गौरतलब है कि डॉ आलोक चतुर्वेदी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रांची से प्राप्त की है एवं बीआईटी मेसरा से बीटेक की डिग्री हासिल की है. वहीं डॉ आरके राय एक जाने–माने हेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें