27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर प्लांट फेल होने पर भी रांची को मिलेगी बिजली

गुड न्यूज : बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि रांची में अब बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत न के बराबर मिलेगी. पीटीपीएस और टीवीएनएल जैसे पावर प्लांट फेल होने की स्थिति में रांची को बिजली मिलती रहेगी. रांची […]

गुड न्यूज : बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि रांची में अब बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत न के बराबर मिलेगी. पीटीपीएस और टीवीएनएल जैसे पावर प्लांट फेल होने की स्थिति में रांची को बिजली मिलती रहेगी. रांची के लिए चांडिल-हटिया सेकेंड सर्किट लाइन तैयार हो गया है.
श्री पुरवार बिजली बोर्ड मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी कई जगहों पर समस्या है, पर नेटवर्क दुरुस्त करने का काम चल रहा है. दुमका में भी सेकेंड सर्किट लाइन एक-दो दिनों में तैयार हो जायेगी. इससे 120 मेगावाट अतिरिक्त बिजली दुमका को मिलने लगेगी. वहीं डेढ़ माह में दुमका-पाकुड़ थर्ड सर्किट लाइन बन कर तैयार हो जायेगी, तब दुमका में भी बिजली कटने की समस्या नहीं रहेगी.
टैरिफ न बढ़ने के कारण राजस्व गैप
श्री पुरवार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में बोर्ड 4.02 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली ले रहा था. तब 4547 करोड़ रुपये की बिजली खरीदी गयी थी और राजस्व वसूली 2587 करोड़ रुपये की हुई थी. लगभग दो हजार करोड़ का घाटा पुरानी टैरिफ के कारण हुअा था. पुरानी टैरिफ में 3.65 रुपये की दर ही फिक्स थी. नयी टैरिफ आने पर यह गैप कम होता जायेगा.
उन्होंने कहा कि अभी 30 प्रतिशत टीएंडडी लॉस हो रहा है. वितरण कंपनी चोरी पर अंकुश लगाने जा रही है. एटीपी सेल को मजबूत किया जा रहा है. सेवानिवृत्त आर्मी के अधिकारी की सेवा एटीपी में ली जायेगी. एक साल में शत प्रतिशत घरों में मीटरिंग की व्यवस्था होगी. अभी 67 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ही बिलिंग होती है. इस वित्तीय वर्ष में 80 प्रतिशत बीलिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हरेक फीडर में फीडर मीटर लगाये जायेंगे, ताकि एनर्जी अॉडिट का काम हो सके.
एप से होगी बिलिंग
श्री पुरवार ने बताया कि बिलिंग के लिए जल्द ही एंड्रायड एप लाया जायेगा. मीटर रीडिंग होते ही एप में बिल आ जायेगा. फिर अॉनलाइन भुगतान भी एप के माध्यम से किया जा सकता है. 67 नयी एटीपी मशीन लगायी जा रही है, जो सब स्टेशनों में होंगे. इसके अलावा प्रज्ञा केंद्र, पोस्ट अॉफिस में भी बिल लेने की सुविधा दी जायेगी.
ग्रामीण इलाकों में कम मिल रही है बिजली
श्री पुरवार ने बिजली सप्लाई पर डाटा पेश करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में अपेक्षाकृत कम बिजली मिल रही है, पर जल्द ही इसमें भी सुधार होगा. हाल के दिनों में बिजली की समस्या पर उन्होंने कहा पिछले दिनों टीवीएनएल की दोनों यूनिट ब्रेकडाउन हो गयी थी.
फिर पीटीपीएस की एक यूनिट ब्रेकडाउन हो गयी थी. वहीं डीवीसी द्वारा कम बिजली दी जा रही है. सिकिदिरी को वाटर लेबल कम होने के कारण चालू नहीं किया जा रहा है. अब सब ठीक है. उन्होंने कहा कि राज्य में 2200 मेगावाट बिजली की जरूरत है, निगम के पास 2082 मेगावाट बिजली उपलब्ध है. बिजली की कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें