27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस का छापा,दो युवती, दो ग्राहक व मैनेजर गिरफ्तार

रांची: कांटाटोली के समीप होटल मिड टाउन में छापेमारी कर पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट में शामिल दो हाई प्रोफाइल काॅल गर्ल समेत होटल के मैनेजर राजू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवतियों के साथ होटल के कमरे से दो ग्राहक संजीव सिंह और शारिक को भी गिरफ्तार किया है. राजू मूल रूप […]

रांची: कांटाटोली के समीप होटल मिड टाउन में छापेमारी कर पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट में शामिल दो हाई प्रोफाइल काॅल गर्ल समेत होटल के मैनेजर राजू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवतियों के साथ होटल के कमरे से दो ग्राहक संजीव सिंह और शारिक को भी गिरफ्तार किया है. राजू मूल रूप से भागलपुर का रहनेवाला है. वहीं संजीव धनबाद के कोयला नगर और शारिक बैंक मोड़ के पास का रहनेवाला है. पुलिस ने दोनों युवतियों के साथ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवतियों में एक कोलकाता की, जबकि दूसरी रांची की रहनेवाली है. दोनों इस पेशे में काफी दिनों से शामिल है.

सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि होटल के मैनेजर का संपर्क युवतियों से था. वह होटल में आनेवाले कस्टमर को उनकी इच्छा पर युवतियों को भेजता था. इसके एवज में मैनेजर को कमीशन मिलता था. हालांकि मैनेजर ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. उसने पुलिस को बताया कि दोनों युवक लड़कियों को साथ लेकर होटल पहुंचे थे. एक युवक को होटल का कमरा नंबर 201, जबकि दूसरे युवक को कमरा नंबर 203 दिये गये थे. मैनेजर के अनुसार पहचान पत्र लेने के बाद दोनों को होटल का कमरा आवंटित किया गया था.
शनिवार की देर रात हुई थी छापेमारी
बताया जाता है कि सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक को शनिवार की रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि होटल मिड टाउन में सेक्स रैकेट चलता है. इस सूचना पर उन्होंने लोअर बाजार थाना प्रभारी ललन ठाकुर, दारोगा अवधेश कुमार और महिला थाना प्रभारी को मिला कर एक टीम का गठन किया. इसके बाद डीएसपी ने खुद होटल में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में होटल के दो कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में युवक और युवती मिले.
जेब खर्च के लिए आयी पेशे में
सेक्स रैकेट में शामिल दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह इस पेशे में पहले से शामिल हैं. दोनों सिर्फ अपनी जेब खर्च निकलने और मौज मस्ती के लिए इस पेशे में आयी हैं. इस रैकेट में कौन-कौन युवतियां शामिल हैं और गिरोह का सरगना कौन है, इसकी जानकारी पुलिस इकट्ठा कर रही है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं होटल के मालिक की संलिप्तता पर भी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें