रांची/डकरा : खलारी प्रखंड के होयर गांव के रहने वाल 15 वर्षीय पवन कुमार को ऑर्किड अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पवन जापानी इंसेफलाइटिस से पीड़ित है. पवन को शिशु विभाग में भरती किया गया है. ऑर्किड अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डाॅ भव्य जैन एवं डॉ आसिक […]
रांची/डकरा : खलारी प्रखंड के होयर गांव के रहने वाल 15 वर्षीय पवन कुमार को ऑर्किड अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
पवन जापानी इंसेफलाइटिस से पीड़ित है. पवन को शिशु विभाग में भरती किया गया है. ऑर्किड अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डाॅ भव्य जैन एवं डॉ आसिक के अनुसार पवन की स्थिति गंभीर है.
पवन के पिता काफी गरीब हैं. वह टीसीपीएल कंपनी में चालक के पद पर काम करते हैं. उनके पास इलाज के लिए पैसा नहीं है, इसलिए उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है.