अस्पताल का व्यवसायीकरण तेजी से हो रहा है़ इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है़ उन्होंने सदर अस्पताल खुलवाने में हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि हॉस्पीटल मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं, इस पर सरकार को जांच करवानी चाहिए़.
वहीं, अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकारी अस्पतालों को सुविधा मुहैया कराये, जिससे कि प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरूरत ही न पडे़. मौके पर स्वाति बरियार, राजीव करण, अनुपमा प्रसाद, प्रभात सहाय, मुजिबुल रहमान अंसारी, नरेंद्र कुमार सिन्हा, कमल सिंह, विमल दीप लाल, कुंदन सिन्हा व अाशीष चटर्जी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे़