पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी बरियातू पुलिस को भी मिली, लेकिन बरियातू पुलिस ने पीड़ित पक्ष का बयान लेकर मामले में आगे की कार्रवाई करने के बजाय शव के साथ परिजनों को चुटिया थाना भेज दिया. जब परिजन शव लेकर चुटिया थाना पहुंचे, तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर हत्या के आरोप में मंटू को गिरफ्तार किया. इधर पुलिस ने मंटू से पूछताछ की. मंटू ने बताया कि वह हत्या नहीं करना चाहता था. उसकी पत्नी से कोई मजाक करे, उसे पसंद नहीं था.
Advertisement
पत्नी से मजाक किया, मामा की हत्या
रांची: चुटिया पुलिस ने बेड़ो के गड़गांव निवासी पंचम साहू (45 वर्ष) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसके भांजे मंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया. मंटू ने सिर पर बटखरा से हमला कर गुरुवार को पंचम की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि उसने अपने मामा को दिउड़ी मंदिर ले जाने […]
रांची: चुटिया पुलिस ने बेड़ो के गड़गांव निवासी पंचम साहू (45 वर्ष) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसके भांजे मंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया. मंटू ने सिर पर बटखरा से हमला कर गुरुवार को पंचम की हत्या कर दी थी.
बताया जाता है कि उसने अपने मामा को दिउड़ी मंदिर ले जाने की बात कह बेड़ो से चुटिया बुलाया था. उसके बाद दोनों ने साथ में खाना खाया. चुटिया इंस्पेक्टर बीके भारती के अनुसार खाने के बाद पंचम मंटू की पत्नी से मजाक करने लगा. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. तभी गुस्से में आकर मंटू ने दो किलो का बटखरा उठा कर पंचम के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पंचम के बचे होने की आस में रिश्तेदार उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement