रांची: शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर काउंसलिंग में शामिल होने का मामला पकड़ में आया है़ इस तरह के अब तक आधा दर्जन अभ्यर्थी पकड़े गये है़ं इनमें से दो धनबाद व एक गोड्डा जिले के है़ं इसके अलावा तीन और अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों पर संदेह है, उनकी जांच […]
रांची: शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर काउंसलिंग में शामिल होने का मामला पकड़ में आया है़ इस तरह के अब तक आधा दर्जन अभ्यर्थी पकड़े गये है़ं इनमें से दो धनबाद व एक गोड्डा जिले के है़ं इसके अलावा तीन और अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों पर संदेह है, उनकी जांच की जा रही है़ धनबाद में कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षका नियुक्ति की काउंसलिंग के दौरान दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये़.
शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के उपायुक्तों व जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की़ इसमें फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े जाने का मामला बताया गया़. दुमका जिला में काउंसलिंग के दौरान वर्ष 2010 का टेट प्रमाण पत्र पकड़ा गया़, जबकि राज्य में 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी़.
शिक्षक नियुक्ति में शामिल होने के लिए झारखंड से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है़ गोड्डा में एक अभ्यर्थी की शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व छाया प्रति में नंबर में अंतर पाया गया़.
शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे मेरिट लिस्ट बनाने में शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये दिशा-निर्देश का पालन करें. कई जिलों के अभ्यर्थियों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी की मेरिट लिस्ट में एकरूपता नहीं है़ शिक्षा सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि काउंसलिंग मेंं प्रमाण पत्रों की जांच कड़ाई से करें. कई जिलों में वर्ष 2010 के बाद नियुक्त पारा शिक्षकों के लिए आवेदन देने का मामला समाने आया है़ इसकी भी जांच कड़ाई से करने का निर्देश दिया गया़ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक से विद्यालयों की सर्वे रिपोर्ट, विद्यालयों के गोद लेने की योजना व शौचालय निर्माण की रिपोर्ट देने को कहा गया़.
कक्षा एक से पांच केलिए हो रही है काउंसलिंग
कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के प्रथम चरण की काउंसिलंग 16 सितंबर को शुरू हुई़ काउंसलिंग में अभ्यर्थिर्यों के शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र की मूल कॉपी जमा ली जा रही है़ जिससे अभ्यर्थी का एक से अधिक जिला में चयन नहीं हो सके़ कक्षा छह से आठ की काउंसलिंग कई जिलों में 18 सितंबर को होगी़ .
रांची में कक्षा छह से आठ के लिए कल से काउंसलिंग
रांची में कक्षा छह से आठ के लिए सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 18 सितंबर को की जायेगी़ जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा रही है़ इसके अलावा अभ्यर्थियों को इमेल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी़ काउंसलिंग दस बजे से होगी़ रांची में काउंसलिंग के लिए पांच टीम बनायी गयी है़