इधर, इस हादसे से नाराज लोगों ने दिन के करीब 1.30 बजे से कांटाटोली-नामकुम मार्ग स्थित यूनियन बैंक के समीप शव के साथ रोड जाम कर दिया. जामकर्ता मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने समेत परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जामकर्ताओं ने वहां हंगामा भी किया. घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक, लोअर बाजार थानेदार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जामकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जामकर्ता अपनी मांग पर अड़े हुए थे. लोगों ने सड़क को दोनों ओर से जाम कर आवागमन भी बाधित कर दिया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच हंगामा करनेवालों ने पुलिस से भी उलझने का प्रयास किया, वहीं राहगीरों के साथ भी बदसलूकी की. लोगों को आक्रोशित देख प्रशासन की ओर से वहां मजिस्ट्रेट को बुलाया गया. उसके बाद परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर तत्काल तीन हजार रुपये का मुआवजा दिया गया.
साथ ही आश्वासन दिया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्घटना में मौत की पुष्टि होने और बीपीएल कार्ड होने पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर और मुआवजा दिया जायेगा. बाद में काफी प्रयास के बाद शाम करीब 4:30 बजे लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वे सड़क से हटने को तैयार हुए. बाद में यातायात पुलिस की मदद से जाम को खत्म किया गया.