27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम दो अक्तूबर को आ सकते हैं झारखंड, दुमका से शुरू होगी मुद्रा बैंक योजना

रांची: झारखंड में मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत दुमका से होगी. योजना की शुरुआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को दुमका आ सकते हैं. प्रधानमंत्री दुमका के एयरपोर्ट मैदान में छोटे-छोटे व्यवसायियों को लोन देकर इसकी शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में 25 हजार लोगों को एक से 10 लाख रुपये तक लोन दिये जायेंगे. योजना […]

रांची: झारखंड में मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत दुमका से होगी. योजना की शुरुआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को दुमका आ सकते हैं. प्रधानमंत्री दुमका के एयरपोर्ट मैदान में छोटे-छोटे व्यवसायियों को लोन देकर इसकी शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में 25 हजार लोगों को एक से 10 लाख रुपये तक लोन दिये जायेंगे. योजना के तहत झारखंड के एक लाख छोटे व्यवसायियों को लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की इस योजना में भाजपा कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे. यह निर्णय रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि छोटे व्यवसायियों को पांच हजार से 10 लाख तक लोन दिलाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जिला से मंडल स्तर तक काम करेंगे.
बीपीएल परिवार की बीमा राशि सरकार देगी : बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार के लोगों की बीमा राशि का भुगतान सरकार करेगी. इससे 50 लाख बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे. सरकार इस मद में छह करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. मुख्यमंत्री ने इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ताओं से सहयोग करने का आग्रह किया.
गैस सब्सिडी नहीं लेंगे भाजपा के सांसद-विधायक : बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश भाजपा के सांसद-विधायक अब गैस की सब्सिडी नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री की अपील के बाद सांसद-विधायकों ने यह निर्णय लिया है. पार्टी ने कहा है कि अगर कोई प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता गैस सब्सिडी नहीं लेना चाहता है, तो इसकी सूचना प्रदेश कार्यालय को दी जाये.
नवंबर तक पूरी होगी संगठन चुनाव की प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पार्टी ने संगठन चुनाव की प्रक्रिया को तेज करने का भी निर्णय लिया है. चुनाव की प्रक्रिया नवंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश चुनाव पदाधिकारी की घोषणा हो चुकी है. जल्द ही जिला चुनाव पदाधिकारी व मंडल चुनाव पदाधिकारी की घोषणा होगी. नये सदस्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी चलेगा. इसमें पार्टी के सांसद-विधायक समन्वय करेंगे.
25 सितंबर को मनायी जायेगी दीन दयाल जयंती
भाजपा 25 सिंतबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याक्ष की जयंती बनायेगी. इस दिन राज्य में वृहत्त स्तर पर सामाजिक सुरक्षा बंधन कार्यक्रम चला कर महिलाओं का बीमा कराया जायेगा. रक्षा बंधन के दिन से चल रहा यह कार्यक्रम इसी दिन संपन्न होगा.
बैठक में थे : मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व जयंत सिन्हा, मंत्री सीपी सिंह व नीलकंठ मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व अन्य नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें