जेल अदालत में महिला बंदियों के लिए लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह ने डालसा से मिलनेवाली सुविधाओं (मुफ्त कानूनी सलाह, पारा लीगल वोलेंटियर उपलब्ध कराने, जेल में चलनेवाली लीगल एड क्लिनिक) के बारे में जानकारी दी.
प्रधान न्यायायुक्त, एजेसी रंजना अस्थाना, जेएम नताशा बारला, रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत, डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक ने मांडर में हुई डायन हत्या के आरोपियों से भी मुलाकात की अौर उन्हें कानून संबंधित जानकारी दी. इस अवसर पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बंदियों के अधिकार विषय पर लघु नाटक का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारियों ने पारा लीगल वोलेंटियर के साथ मिल कर जेल कैंपस में पौधारोपण भी किया.