35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोयल ब्रदर्स के यहां 10 किलो सोना मिला, करोडो की संपत्ति

आयकर की टीम ने जमशेदपुर के 14 व कोलकाता के तीन ठिकानों मारा छापा रांची : गोयल ब्रदर्स व उनके घरानों से जुड़े 17 ठिकानों (जमशेदपुर के 14 और कोलकाता के तीन) पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की. इसमें करोड़ों की अघोषित संपत्ति का पता चला है. छापेमारी देर रात तक […]

आयकर की टीम ने जमशेदपुर के 14 व कोलकाता के तीन ठिकानों मारा छापा
रांची : गोयल ब्रदर्स व उनके घरानों से जुड़े 17 ठिकानों (जमशेदपुर के 14 और कोलकाता के तीन) पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की. इसमें करोड़ों की अघोषित संपत्ति का पता चला है. छापेमारी देर रात तक जारी चली.
छापेमारी की मॉनिटरिंग पटना मुख्य आयकर निदेशक एके सिन्हा कर रहे हैं, जबकि रांची से संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार पूरी स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे हैं. जमशेदपुर के डीआइटी विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस फोर्स की भी मदद ली गयी है. देर रात तक चल रही छापेमारी में घर से करोड़ों रुपये नकद मिले हैं. वहीं 10 किलोग्राम सोना, दस बैंक लॉकर व 50 बैंक अकाउंट का पता चला है. गोयल परिवार के नाम पर अरबों की संपत्ति की पुष्टि हो चुकी है.
हालांकि कर चोरी की राशि का पता लगाया जा रहा है. आयकर विभाग के पदाधिकारियों ने करोड़ों की टैक्स चोरी का दावा किया है. अधिकारी दस्तावेज का मिलान कर रहे हैं. दस्तावेज, कंप्यूटर के हार्ड डिस्क समेत तमाम चीजे जब्त किये जा चुके हैं. अफसरों के अनुसार अभी और भी खुलासा होना बाकी है.
कितना व्हाइट और कितना ब्लैक मनी है, इसके बारे में पता लगा रहे हैं. इसके लिए टीम लगी हुई है. सही आंकड़ों के बारे में बात में पता चल पायेगा. अरबों की संपत्ति का पता चला है. इसमें कितनी अघोषित है, इसका पता लगाया जा रहा है.अरविंद कुमार, संयुक्त निदेशक, आयकर विभाग अन्वेषण
-दिलीप कुमार गोयल, जयश्री गोयल, अक्षय गोयल, अंकित गोयल- टू (सीएच एरिया).
-विपुल सिंह, नीतुलिका सिंह-16 (सीएच एरिया).
-नवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल (सीएच एरिया).
-दीपक गोयल, अर्चना गोयल, प्रीति गोयल, प्रेम प्रकाश गोयल-18 (सीएच एरिया).
-श्याम सुंदर गोयल, रोहित गोयल, रेणु गोयल-1ए (सीएच एरिया).
-एसएसएल इंटरप्राइजेज दिलीप कुमार गोयल, जयश्री गोयल, विपुल सिंह (फेज 6, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया, एएसएल मोटर्स, आदित्यपुर-कांड्रा मेन रोड).
-एएसएल मोटर्स, एएसएल इंटरप्राइजेज, एएसएल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड (टाटा कांड्रा मेन रोड, आदित्यपुर).
-एएसएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड दिलीप कुमार गोयल, जयश्री गोयल, विपुल सिंह (फेज फोर, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया).
-एजी ऑटो प्राइवेट, दीपक गोयल, सुधीर मिश्रा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, ओपी सोंथालिया (फेज 4, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया).
-एक्रोपोली मेटल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, दीपक गोयल, अर्चना गोयल, प्रेम प्रकाश गोयल, प्रीति गोयल, महावीर प्रसाद अग्रवाल (यूनिट 1, फेज 4, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया).
-एक्रोपोली मेटल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, दीपक गोयल, अर्चना गोयल, प्रेम प्रकाश गोयल, प्रीति गोयल, महावीर प्रसाद अग्रवाल (यूनिट 2, फेज 4, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया).
-इमको इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, श्यामसुंदर गोयल, रोहित गोयल, रेणु गोयल (यूनिट 6, फेज 4, आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया).
-श्री ज्वेलर्स (मेसर्स विगनेस ज्वेलर्स), श्याम सुंदर गोयल (मेन रोड, बिष्टुपुर)
-एएसएल फॉर्च्यून प्राइवेट लिमिटेड, दिलीप कुमार गोयल, जयश्री गोयल, नवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल (एनएच 33, बिग बाजार, जमशेदपुर)
15. अशोक स्काइ मेटल प्राइवेट लिमिटेड दिलीप कुमार गोयल, अशोक गोयल (टाटा कांड्रा मेन रोड, आदित्यपुर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें