Advertisement
विवि में स्थानांतरण नीति बनायें
राज्यपाल ने की विवि के कुलपतियों व अधिकारियों के साथ बैठक, कहा रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने सभी विवि में स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए एक नीति बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए स्थापना समिति का गठन करने का निर्देश दिया है. इस समिति के अध्यक्ष कुलपति होंगे. इसमें एक महिला […]
राज्यपाल ने की विवि के कुलपतियों व अधिकारियों के साथ बैठक, कहा
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने सभी विवि में स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए एक नीति बनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए स्थापना समिति का गठन करने का निर्देश दिया है. इस समिति के अध्यक्ष कुलपति होंगे. इसमें एक महिला प्रोफेसर व एक अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के वरीय प्रोफेसर शामिल होंगे.
इसके अलावा विवि के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी (डाटा बेस) राजभवन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. श्रीमती मुरमू शुक्रवार को राजभवन में राज्य के सभी विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं.
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा, उच्च शिक्षा व तकनीकी विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.
कुलाधिपति ने कहा कि विवि के कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये. शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीरतापूवर्क ध्यान दिया जाये. उनकी शिकायतों का शीघ्र निष्पादन किया जाये. ऐसा कोई भी काम नहीं हो, जिससे विवि की गरिमा को ठेस पहुंचे. विवि में गुणात्मक सुधार लाया जाये. प्रत्येक व्यक्ति समर्पित भाव से काम करें, सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन निर्धारण से संबंधित कई समस्याएं उनके संज्ञान में आयी हैं.
सचिव ने बताया कि विभाग में एक संयुक्त सचिव को प्रत्येक कार्यदिवस पर दिन के 11 बजे से एक बजे तक वेतन निर्धारण सहित अन्य समस्याअों के निराकरण के लिए कहा गया है. कुलाधिपति ने शिक्षकों की रिक्तियों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया.
इसके लिए रोस्टर क्लियरेंस का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया. सचिव ने बताया कि शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहाहै, ताकि सही विवरणी के साथ विभाग के समक्ष रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई पूरी की जा सके. उन्होंने कहा कि कार्मिक को प्रस्ताव भेजकर विवि व काॅलेजों में रिक्तियों को भरने की कार्रवाई आरंभ की जायेगी़
राशि का डायवर्सन नहीं करें
कुलाधिपति श्रीमती मुरमू ने कहा है कि विवि की आवंटित राशि का विचलन (डायवर्सन) किसी भी हाल में नहीं किया जाये. विवि के जिस मद में राशि दी गयी है, उसी मद में खर्च किया जाये. साथ ही समय पर राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध करायें.
शैक्षणिक सत्र नियमित करें
कुलाधिपति ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय पर पूरा करायें. अंतिम वर्ष का अंक पत्र निर्धारित अवधि में निर्गत करें. ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायें कि कोई भी विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन से असंतुष्ट हैं, तो विवि द्वारा गठित समिति के सामने अपना दावा प्रस्तुत कर सके़ कुलाधिपति ने ऑनलाइन अंक पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट निर्गत करने की दिशा में पहल करने के लिए कहा. विभाग ने बताया कि विवि को डिजिटलाइजेशन की दिशा में कार्य आरंभ करने की योजना है. बैठक में शिक्षण संस्थानों को वाइफाइ की सेवा सुलभ करने की दिशा में विभाग द्वारा कार्य आरंभ करने के लिए कहा गया. इसके लिए विवि को स्थान की सूची विभाग को देने के लिए कहा गया है.
परीक्षा के समय न करायें छात्र संघ चुनाव
कुलाधिपति ने कहा कि सभी विवि में शैक्षणिक गतिविधि, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का वार्षिक कैलेंडर एक जैसा बनाया जाये. छात्र संघ चुनाव किसी भी हाल में परीक्षा के समय न हो. लंबे अंतराल में चुनाव न करायें. छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी के अनुसार संपन्न कराया जाये. विद्यार्थी हित में बेहतर छात्रावास, शौचालय, शुद्ध पेयजल की सुविधा सुलभ करायें.
वोकेशनल कोर्स में उचित शुल्क ही लें
कुलाधिपति ने विवि द्वारा संचालित स्ववित्त पोषित कोर्स (वोकेशनल कोर्स) के लिए उचित शुल्क का निर्धारण व आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कुलाधिपति ने शिक्षा का बेहतर वातावरण स्थापित करने के लिए विभाग अपने स्तर से समीक्षा कर एक नीति निर्धारण करे़ बैठक में रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुरमू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, कोल्हान विवि, बिरसा कृषि विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement