35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री के फेसबुक पेज पर की टिप्पणी आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के फेसबुक पेज पर अपलोड किये गये एक फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना व धमकी देना राजेश पंिडत (22) को भारी पड़ा. वह िचत्रगुप्त नगर, झुमरीितलैया का िनवासी है. मंत्री द्वारा शिकायत मिलने पर तिलैया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर िलया है. सोमवार को तिलैया थाना में एएसपी नौशाद […]

कोडरमा: शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के फेसबुक पेज पर अपलोड किये गये एक फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना व धमकी देना राजेश पंिडत (22) को भारी पड़ा. वह िचत्रगुप्त नगर, झुमरीितलैया का िनवासी है. मंत्री द्वारा शिकायत मिलने पर तिलैया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर िलया है.

सोमवार को तिलैया थाना में एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि शिक्षा मंत्री के फेसबुक पेज पर रविवार को ही उनके दिल्ली दौरे से संबंधित तसवीर अपलोड की गयी है. इसके कुछ देर बाद ही एक युवक ने तसवीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. सोमवार को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा को मिली, तो उनके निर्देश पर कार्रवाई करते हुए टिप्पणी करनेवाले युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि फेसबुक पेज पर उसी ने कमेंट किया था. युवक के पास से एनड्रोयड मोबाइल भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें