ओरमांझी/ रांची : भाजपा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महािभयान की जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रविवार को ओरमांझी स्थित आरटीसी कॉलेज में किया गया . मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास कार्यो में गुंडागर्दी नहीं चलेगी. उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. […]
ओरमांझी/ रांची : भाजपा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महािभयान की जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रविवार को ओरमांझी स्थित आरटीसी कॉलेज में किया गया . मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास कार्यो में गुंडागर्दी नहीं चलेगी. उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उग्रवादी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, क्योंकि अब कानून का राज चलेगा. कानून को चुनौती देने वालों को मुंहतोड जवाब दिया जायेगा.
सभा को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा का जन्म सिर्फ राजनीति व सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सत्ता को मंजिल तक पहुचाने के लिए हुआ है. भाजपा कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि तब तक चलते रहना है जब तक कि मंजिल तक न पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ता हमेशा प्रयासरत रहें. कम से कम पांच गरीब किसान का 12 रुपये देकर सुरक्षा बीमा करवायें.
उन्होंने कहा कि 2018 तक में पूरे झारखंड में 24 घंटा बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. 2019 तक लक्ष्य पूरा कर अन्य राज्यों को झारखंड बिजली देगा. दिसंबर तक सभी सड़कों का काम पूरा कर लिया जायेगा.
पार्टी के सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचायें: मुंडा
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र व राज्य में हमारी जिम्मेवारी बढ़ गयी है. भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचायें. ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचायें, तभी क्षेत्र का विकास होगा.
माैके पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, प्रो आदित्य प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, जैलेंद्र कुमार, प्रतिभा पांडेय, चंपा देवी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.