27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने तीन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की

रांची : राज्य सरकार ने रांची जिले के इरबा स्थित अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मध्य विद्यालय के तीन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी है. जिन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की गयी है उसमें खदीजतुल कुबरा, जैनुल आब्दीन और नेसार अहमद अंसारी का नाम शामिल है. इनमें से दो शिक्षकों की डिग्री फर्जी है. अब्दुल […]

रांची : राज्य सरकार ने रांची जिले के इरबा स्थित अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मध्य विद्यालय के तीन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी है. जिन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की गयी है उसमें खदीजतुल कुबरा, जैनुल आब्दीन और नेसार अहमद अंसारी का नाम शामिल है. इनमें से दो शिक्षकों की डिग्री फर्जी है.

अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मध्य विद्यालय की प्रबंध समिति ने तीन शिक्षकों को नियुक्त करने के बाद सरकार से इन नियुक्तियों को नियमित करने की अनुशंसा की थी. सरकार ने विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा भेजी गयी अनुशंसा की जांच के बाद स्कूल में हुई नियुक्तियों को नियम विरुद्ध पाया. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस सिलसिले में स्कूल प्रबंधन को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी. पत्र में लिखा गया है कि तीनों शिक्षकों कि नियुक्ति नियम विरुद्ध होने की वजह से सरकार इनका वेतन निर्धारित नहीं कर सकती है. सरकार ने शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द करते हुए यह भी कहा कि स्कूल इन शिक्षकों को काम से हटा दे. सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में इन शिक्षकों द्वारा वेतन मद में किये जानेवाले दावों के मामले में सरकार की जिम्मेवारी नहीं होगी.
तीन में से दो शिक्षकों की डिग्री फर्जी
उल्लेखनीय है कि स्कूल प्रबंधन ने जिन तीन शिक्षकों को नियुक्त किया था, उनमें से दो की डिग्री फर्जी है. स्कूल प्रबंधन ने एक बार यह जानकारी दी कि खदीजतुल कुबरा ने वर्ष 1986-88 में बिनते फातिमा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से प्रशिक्षण लिया था. दूसरी बार उन्हें उसी अवधि में दूसरे काॅलेज से टीचर ट्रेनिंग लेने की जानकारी दी गयी. नेसार अहमद अंसारी की शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करते हुए यह कहा गया था कि उन्होंने हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद से वर्ष 2003-04 में शिक्षा विशारद की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने 2010-11 में जम्मू विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें