रांची : कडरू मसजिद के समीप रहनेवाले मो शाहनवाज ने चाचा से हुए जमीन विवाद के बाद गुस्से में अपनी मां तबस्सुम खातून को गोली मार दी़ गोली तबस्सुम के पैर में लगी है़ घायलावस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने मो शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और मैगजीन बरामद की है. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है़ .
Advertisement
चाचा से हुआ जमीन को लेकर विवाद, गुस्से में मां के पैर में मार दी गोली, घायल
रांची : कडरू मसजिद के समीप रहनेवाले मो शाहनवाज ने चाचा से हुए जमीन विवाद के बाद गुस्से में अपनी मां तबस्सुम खातून को गोली मार दी़ गोली तबस्सुम के पैर में लगी है़ घायलावस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है. इधर, सूचना मिलते […]
अरगोड़ा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के अनुसार शाहनवाज ने पूछताछ में बताया कि जमीन को लेकर अपने चाचा गुलफराज खान के साथ उसका विवाद हुआ था़ इसी को लेकर शहनवाज का फोन पर चाचा से गुरुवार की सुबह झगड़ा हुआ था. घटना के बाद वह घर से पिस्टल लेकर चाचा से बदला लेने जा रहा था. इसका विरोध उसकी मां ने किया, तब शाहनवाज ने फायरिंग कर दी. पूछताछ में शाहनवाज ने बताया है कि मणिटोला के एक युवक से उसने हथियार लिया था. इधर, सूत्रों की मानें, तो शाहनवाज पुलिस के लिए भी मुखबिरी का भी काम करता था़ उसके पास हथियार होने की जानकारी पुलिस को थी, लेकिन मुखबिर होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी.
पुलिस की मिलती रही है शह
शाहनवाज ने इससे पूर्व भी अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मैपल प्लाजा में एक युवती की फोटो खींच ली थी. जब स्थानीय लोगों ने इसका इसका विरोध किया था, तब उसने वहां मारपीट की थी़ पुलिस ने उस वक्त उसे गिरफ्तार करने के बजाय समझा कर जाने दिया था. मामले में सिटी एसपी डॉ जया राय ने भी जांच कर शाहनवाज के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement