लिफ्ट लगने से बुुजुर्ग, बीमार, नि:शक्त, महिला और बच्चों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सहूलियत होगी. लिफ्ट में 13 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी.
दपू रेलवे के सातों स्टेशन पर लिफ्ट लगाने के लिए रेल प्रशासन 3.07 करोड़ रुपये खर्च करेगा. टाटानगर समेत सात स्टेशन में यात्री लिफ्ट लगाने के लिए दपू रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता (सामान्य) के हस्ताक्षर से टेंडर निकाला गया है. यह टेंडर 6 अक्तूबर 2015 को खुलेगा.