36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक व्यक्ति ने लिखी 65 कॉपियां

फर्जीवाड़ा : मामला इंटर साइंस परीक्षा, 2015 की उत्तर पुस्तिकाआें का सुनील कुमार झा रांची : इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शिक्षा माफिया के खेल का बड़ा मामला उजागर हुआ है़ वर्ष 2015 की इंटर साइंस की परीक्षा में एक ही व्यक्ति ने 65 उत्तरपुस्तिकाएं लिख दी़ मामला जामताड़ा जिले का है़ उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन […]

फर्जीवाड़ा : मामला इंटर साइंस परीक्षा, 2015 की उत्तर पुस्तिकाआें का
सुनील कुमार झा
रांची : इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शिक्षा माफिया के खेल का बड़ा मामला उजागर हुआ है़ वर्ष 2015 की इंटर साइंस की परीक्षा में एक ही व्यक्ति ने 65 उत्तरपुस्तिकाएं लिख दी़ मामला जामताड़ा जिले का है़
उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान पर्यवेक्षक ने इस मामले को पकड़ा़ पर्यवेक्षक ने देखा कि एक ही लिखावट में एक से अधिक उत्तरपुस्तिका लिखी हुई है़ उन्होंने इसकी सूचना जैक को दी़
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष ने सभी उत्तरपुस्तिकाओं को सील करने का आदेश दिया़ जैक ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, कदाचार समिति की बैठक की़ प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सभी कॉपियां एक ही व्यक्ति द्वारा लिखी गयी हैं.
उत्तरपुस्तिका में लिखावट के साथ-साथ ऑन्सर में भी एकरूपता पायी गयी़ जामताड़ा उपायुक्त को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा गया़ उपायुक्त ने जांच कमेटी बनायी़ जांच में मामले को सही पाया गया़ इसके बाद प्राथमिकि दर्ज की गयी़ जिन परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका में एक लिखावट पायी गयी है, वे सभी नाला इंटर कॉलेज नाला के हैं.
इनका परीक्षा केंद्र प्लस टू हाइस्कूल नाला था़ जांच टीम ने परीक्षार्थी व अन्य पक्षों से भी पूछताछ की है़ एक संभावना यह भी : संभावना है कि शिक्षा माफिया को प्रश्न पत्र पहले मिल गया हो, और संबंधित केंद्र से उत्तरपुस्तिका लेकर वह आराम से कॉपी लिख कर केंद्र पर जमा कर दिया हो़ फिर प्रक्रिया के तहत कॉपी जमा करा दी गयी होगी़
कॉपी जमा करने की प्रक्रिया परीक्षा होने के पश्चात उसी दिन मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उतरपुस्तिका को पैक कर संबंधित जिले की ट्रेजरी में रख दी जाती है़ ट्रेजरी से कॉपी मूल्यांकन केंद्र तक लायी जाती है़
गणित व भौतिकी की हैं कॉपियां
एक व्यक्ति द्वारा लिखी गयी अधिकांश कॉपी गणित व भौतिकी की है़ कुछ उत्तरपुस्तिकाएं जीव विज्ञान की भी थी़
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया़ जांच में मामला सही पाये जाने के बाद अब इनका रिजल्ट रद्द करने की तैयारी चल रही है़
बाहर लिखी गयी थीं कॉपियां
जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया, पर इनमें गड़बड़ी कैसे हुई, इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा गया है़ परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए तीन घंटा का समय दिया जाता है़ ऐसे में एक व्यक्ति द्वारा तीन घंटे में 65 उत्तरपुस्तिकाएं नहीं लिखी जा सकती़ यह तय है कि कॉपी परीक्षा केंद्र से बाहर लिखी गयी है़
लिखने के लिए कॉपी संबंधित परीक्षा केंद्र द्वारा दी गयी या फिर शिक्षा माफिया ने किसी अन्य केंद्र से कॉपी की व्यवस्था की इसकी जांच अभी नहीं हुई है़ यह संभावना जतायी जा रही है कि ट्रेजरी से कॉपी मूल्यांकन केंद्र लाने के दौरान बाहर लिखी गयी फिर मूल्यांकन के लिए बंडल में डाल दिया होगा.
जैक ने की त्वरित कार्रवाई
रांची : जैक ने पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की़ जानकारी मिलते है जैक ने सभी उत्तरपुस्तिकाओं को सील करने का आदेश दिया़
परीक्षार्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी़ जामताड़ा के उपायुक्त को जांच के लिए पत्र लिखा गया़ जांच जल्द हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की गयी़ जैक द्वारा अपने स्तर पर इंटरनल जांच करायी गयी़ जैक द्वारा दोषी स्कूल, कॉलेज, प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारी पर नियम अनुरूप कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें