रांची: पुलिस मुख्यालय की ओर से मुख्यमंत्री के पीत पत्रों का भी समय पर जवाब नहीं दिया जाता है. गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिख कर अनुपालन प्रतिवेदन भेजने को कहा है. पत्र में मुख्यमंत्री सचिवालय से जून व जुलाई माह में भेजे गये पीत पत्रों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इनके संबंध में की गयी कार्रवाई की जानकारी गृह विभाग को नहीं दी गयी है.
इसमें झरिया निवासी गया प्रताप सिंह व विधायक दशरथ गगरई के अंगरक्षक को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के आवेदन के अलावा टीपीसी के उग्रवादियों के खिलाफ की गयी शिकायत का मामला शामिल है.
शिकायतों पर भी गृह विभाग को मंतव्य नहीं भेजती: पुलिस के सीनियर अफसरों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरकार को मिलनेवाली शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं.
शिकायतों की जांच के बाद आये निष्कर्ष की जानकारी के लिए गृह विभाग की ओर से बार-बार पत्र लिखा जाता है, लेकिन पुलिस मुख्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं भेजा जाता है. गत 12-13 अगस्त को गृह विभाग के अवर सचिव ने डीजीपी को सात मामलों में सात अलग-अलग पत्र लिखा है. सभी पत्रों में शिकायतों के बारे में प्रतिवेदन देने को कहा गया है. पत्रों में इस बात का भी जिक्र है कि संबंधित मामले में गृह विभाग की तरफ से किस-किस तारीख को पत्र लिखा गया है. अलग-अलग मामलों में गृह विभाग की ओर से डीजीपी को तीन से सात बार तक पत्र लिखा गया, लेकिन जवाब नहीं आया.
जिन पर आरोप है आरोप कब-कब लिखा पत्र
नागेंद्र चौधरी …….. 09.02.15, 31.03.15 व 25.05.15
तत्कालीन रेल डीआइजी फर्नीचर, आलमीरा, गोदरेज खरीद में गड़बड़ी 28.10.14, 03.12.14, 30.01.15, 26.03.15 व 08.06.15
तत्कालीन एसपी धनबाद तत्कालीन जेल आइजी से दुर्व्यवहार 04.09.15, 30.05.14, 14.10.14, 17.11.15 व 28.01.15
डीएसपी लॉरेंस डुंगडुंग शिकायत पत्र 16.02.13, 09.12.13, 26.02.14, 09.05.14, 11.08.14 व 26.03.15
चाईबासा के दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई अनुशासनात्मक कार्रवाई व राशि वसूली का 06.03.14, 09.05.14, 08.03.14, 15.10.14, 25.11.14, 12.01.14 का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का आदेश व 19.03.15
हटिया के पूर्व डीएसपी निशा मुर्मू अधिवक्ता वीर विजय प्रधान का परिवाद 12.02.14, 09.05.14, 13.08.14, 14.10.14, 02.12.14, 20.01.15 व 26.03.15
पूर्व एडीजी निगरानी नीरज सिन्हा सुकरा उरांव व अभिषेक सिंह की शिकायत 21.01.14, 01.08.14, 26.11,14, 12.03.15 व 25.05.15