21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन: विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने की दो सितंबर को हड़ताल की तैयारी, किया दावा आंगनबाड़ी से लेकर एयरपोर्ट तक रहेंगे

रांची: ट्रेड यूनियनों ने दावा किया है कि दो सितंबर को देश व्यापी हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी से लेकर हवाई जहाज तक ठप रहेगा. यह देश में अब तक का सबसे प्रभावी आंदोलन होगा. इसकी तैयारी पूरे देश में हो चुकी है. मंगलवार को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जबकि बुधवार को […]

रांची: ट्रेड यूनियनों ने दावा किया है कि दो सितंबर को देश व्यापी हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी से लेकर हवाई जहाज तक ठप रहेगा. यह देश में अब तक का सबसे प्रभावी आंदोलन होगा. इसकी तैयारी पूरे देश में हो चुकी है. मंगलवार को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जबकि बुधवार को कामकाज ठप रहेगा.

सोमवार को माले कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एटक, इंटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, एआइयूटीयूसी, यूटीयूसी तथा टीयूसीसी के प्रतिनिधियों ने दावा किया का इस दौरान राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. सबसे व्यापक असर कोयला उद्योग पर पड़ेगा. एटक के पीके गांगुली, सीटू के डीडी रामानंदन, एक्टू के शुभेंदू सेन ने बताया कि भारत सरकार को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. श्रम कानून में व्यापक फेरबदल की तैयारी है. 46 में से 44 श्रम कानूनों में संशोधन किया जा रहा है. इसे मालिकों के हितकर बनाया जा रहा है. यूनियनों के निबंधन की प्रक्रिया को कठिन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री पूरे देश में घुम-घुम कर सस्ता मजदूर उपलब्ध कराने के लिए मेक इन इंडिया की बात कह रहे हैं.

सीएमपीडीआइ मेें गेट मीटिंग : दो सितंबर की हड़ताल को लेकर सीएमपीडीआइ में संयुक्त मोरचा की गेट मीटिंग हुई. इसमें तय किया गया कि हड़ताल को सफल बनाया जायेगा. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण इसका आयोजन हो रहा है. मीटिंग में एटक, सीटू, इंटक और एचएमएस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि हक की लड़ाई के लिए आगे आयें. इसमें कई लोग शािमल थे.
हड़ताल में गये, तो कटेगा आठ दिनों का वेतन : सीसीएल
सीसीएल प्रबंधन ने कहा है कि हड़ताल में जानेवाले सभी कर्मियों का आठ दिनों का वेतन कटेगा. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने हड़ताल पर जानेवाले कर्मियों के लिए अपील जारी की है. कहा गया है कि 27-28 अगस्त को दिल्ली में भारत सरकार के साथ मजदूर प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई थी. इसमें मांगों को पूरा करने का आश्वासन सरकार ने दिया है. अभी सीसीएल में उत्पादन की गति बढ़ानी है. ऐसे मेें हड़ताल करना उचित नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें