रांची: सावन माह समाप्त होते ही रविवार को राजधानी की मांस, मुर्गा व मछली की दुकानों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में भीड़ का आलम यह था कि कई लोगों ने शाम में खरीदारी करना ही मुनासिब समझा. बहुबाजार, कटहल मोड़, डोरंडा, चर्च रोड, हरमू, सेक्टर टू, खादगढा़, लालपुर, कांके रोड, मोरहाबादी, […]
रांची: सावन माह समाप्त होते ही रविवार को राजधानी की मांस, मुर्गा व मछली की दुकानों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में भीड़ का आलम यह था कि कई लोगों ने शाम में खरीदारी करना ही मुनासिब समझा. बहुबाजार, कटहल मोड़, डोरंडा, चर्च रोड, हरमू, सेक्टर टू, खादगढा़, लालपुर, कांके रोड, मोरहाबादी, बरियातू, बूटी मोड़ सहित अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी थी. भीड़ के कारण लोगों को दुकान पर घंटों इंतजार करना पड़ा.
इन दुकानों में दिन के बारह बजे तक भीड़ लगी रही. भीड़ को देखते हुए कई लोग मांस-मुर्गा को छोड़ मछली दुकान की अोर गये. खस्सी का मांस राजधानी के बाजार में अौसतन 400 रुपये किलो की दर से बिका. रविवार को अौसतन 1000 रुपये क्विंटल मुर्गा बिका. रांची में 100 रुपये किलो की दर से मुर्गे का मांस बिका. यहां मुर्गा स्थानीय व बंगाल की मंडी से आ रहा है. लगभग 50 लाख रुपये का अंडा बिका.
राजधानी में सावन माह में अंडा की बिक्री दो ट्रक रह गयी थी, वहीं रविवार को पांच ट्रक अंडे की बिक्री हुई. इन पांच ट्रकों में लगभग एक लाख पच्चीस हजार अंडे थे. बाजार में अंडा साढ़े चार रुपये पीस की दर से बिक रहा है. यह अंडा आंधप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, रायपुर की मंडियों से आ रहा है. वहीं, पांच ट्रक मछली की भी
बिक्री हुई.