Advertisement
इमारतों के बेसमेंट में चल रही हैं दुकानें
कानून फेल : हाइकोर्ट के आदेश का पाल नहीं करा सका प्रशासन रांची : राजधानी में भवनों को बनाने में ही नहीं, बल्कि भवनों का इस्तेमाल करने में भी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर की कई बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट में दुकानें चलायी जाती है. बेसमेंट वह स्थान है, जो स्वीकृत किये […]
कानून फेल : हाइकोर्ट के आदेश का पाल नहीं करा सका प्रशासन
रांची : राजधानी में भवनों को बनाने में ही नहीं, बल्कि भवनों का इस्तेमाल करने में भी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर की कई बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट में दुकानें चलायी जाती है. बेसमेंट वह स्थान है, जो स्वीकृत किये गये नक्शे में पार्किंग के लिए चिह्नित है. शहर के सभी प्रमुख इलाकों में बनी बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट का व्यावासयिक उपयोग किया जा रहा है. बेसमेंट में दुकानों और होटलों से लेकर शो-रूम तक खोला गया है.
हाइकोर्ट के आदेश पर हुई थी कार्रवाई
वर्ष 2011-12 में झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम द्वारा बेसमेंट पर किये गये अवैध निर्माणों पर कार्रवाई प्रारंभ की गयी थी. कार्रवाई के तहत लालपुर चौक, मेन रोड की कई दुकानों को तोड़ा गया था. कई दुकानों को सील भी किया गया था. हालांकि कुछ ही दिनों के बाद निगम ने अभियान बंद कर दिया.
शहर में इन जगहों पर बेसमेंट में चल रहा है कारोबार : वर्तमान में शहर के अपर बाजार के चुरूवाला के पास. सोनार गली में. कुंजलाल स्ट्रीट, मोरहाबादी अंतु चौक समेत अन्य कई जगहों पर बेसमेंट में दुकानें संचालित है. बेसमेंट के व्यावसायिक उपयोग की वजह से बहुमंजिली इमारतों के वाहनों की पार्किंग सड़क पर की जाती है. लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर खरीदारी करते हैं. सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement