27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी पहुंची रांची पुलिस की टीम

माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकाने का मामला रांची : माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देनेवाला अपराधी वीर प्रताप सिंह और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस की दो टीम यूपी पहुंच गयी है. जानकारी के मुताबिक एक टीम वाराणसी गयी है, जबकि दूसरी टीम लखनऊ पहुंच गयी है. एसएसपी प्रभात कुमार […]

माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकाने का मामला
रांची : माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देनेवाला अपराधी वीर प्रताप सिंह और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस की दो टीम यूपी पहुंच गयी है. जानकारी के मुताबिक एक टीम वाराणसी गयी है, जबकि दूसरी टीम लखनऊ पहुंच गयी है. एसएसपी प्रभात कुमार वाराणसी व लखनऊ के एसएसपी के संपर्क में हैं. हालांकि वीर प्रताप सिंह या उसके अन्य सहयोगी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
उल्लेखनीय है कि धमकी देनेवाला वीर प्रताप सिंह खुद को अंडरवर्ल्ड सरगना ब्रजेश सिंह का भतीजा बताता है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह सही में ब्रजेश सिंह का भतीजा है या धमकाने के लिए ब्रजेश सिंह के नाम का इस्तेमाल कर रहा है.
बोकारो में अक्सर आता-जाता है वीर प्रताप : माइनिंग कारोबारी पद्म जैन को धमकी देनेवाला और उनके बेटे आनंद जैन पर जानलेवा हमला करनेवाला वीर प्रताप सिंह यूपी का रहनेवाला है, लेकिन झारखंड में वह बोकारो और धनबाद से जुड़ा हुआ है. वह बोकारो अक्सर आता-जाता रहता है. माइनिंग का काम हासिल करने के लिए उसने पद्म जैन के बेटे से कहा था कि पिता से मीटिंग कराओ. वीर प्रताप ने मीटिंग के लिए पद्म जैन को बोकारो के ही शिवालिक होटल में बुलाया था. हालांकि पद्म जैन ने जब बोकारो जाने में असमर्थता जतायी थी, तब वह खुद रांची आ गया था और एक होटल में मीटिंग की थी. इस दौरान पद्म जैन को एक एग्रीमेेंट पेपर देकर उस पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था.
अपराधियों में पुलिस का भय नहीं
रांची : खुद को अंडरवर्ल्ड सरगना ब्रजेश सिंह का भतीजा बतानेवाला वीर प्रताप सिंह जिस तरह से माइनिंग व्यवसायी के परिवार को एक माह तक धमकाता रहा. जिस तरह से खुलेआम रांची आ गया. रांची में आकर मीटिंग भी कर ली. फिर बीच सड़क पर व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमला किया. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे साफ है कि इन अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. माइनिंग व्यवसायी को धमकाने वाले अपराधी राज्य के बाहर के हैं. व्यवसायी पद्म जैन के पुत्र आनंद जैन पर जानलेवा हमला करने की घटना के आठ दिन बीत गये हैं, लेकिन पुलिस यह पता नहीं कर पायी है कि अपराधी कहां के थे.
अपराधियों की खोज नहीं की : पद्म जैन के बेटे पर जानलेवा हमला करने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी थी. फिर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया. न तो शहर के निकलने वाले रास्तों पर चेकिंग की और न ही होटलों में तालाशी ली गयी. अगर 21 अगस्त की रात हमले के तुरंत बाद शहर के निकलने वाले रास्ते पर चेकिंग लगायी गयी होती, होटलों में तालाशी ली गयी होती, तो अपराधी जरूर पकड़े जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें