रांची: डोरंडा स्थित मणीटोला के नीम चौक के पास सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे लेन-देन के विवाद में तौफिक काना (20वर्ष) नामक युवक ने इमरान अंसारी पर गोली चला दी. गोली वहीं पर मोबाइल रिचार्ज कराने आये आठवीं कक्षा के छात्र शोएब अख्तर (12वर्ष) के पीठ को छूती हुई निकल गयी. बाद में […]
रांची: डोरंडा स्थित मणीटोला के नीम चौक के पास सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे लेन-देन के विवाद में तौफिक काना (20वर्ष) नामक युवक ने इमरान अंसारी पर गोली चला दी. गोली वहीं पर मोबाइल रिचार्ज कराने आये आठवीं कक्षा के छात्र शोएब अख्तर (12वर्ष) के पीठ को छूती हुई निकल गयी. बाद में जख्मी छात्र को डोरंडा अस्पताल में भरती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी जया राय मणिटोला पहुंची और मामले की जांच की. बाद में पुलिस की टीम ने आरोपी की घर की तलाशी ली. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. तलाशी के बाद पुलिस ने तौफिक काना के रिश्तेदार को हिरासत में लिया है. इस संबंध में इमरान अंसारी के बयान पर डोरंडा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला : प्राथमिकी में इमरान अंसरी ने लिखा है कि तौफिक काना को उसने 15000 रुपये कर्ज दिया था. इमरान अंसारी का कहना है कि उसकी मां की तबीयत खराब है इसलिए उसने अपना पैसा उससे मांगा था. 23 अगस्त की रात भी जब उसने पैसा मांगा तो तौफिक ने रंगदारी में कहा कि नहीं देंगे जो करना हो कर लो और कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. यदि उस समय इमरान नहीं झुकता तो गोली उसे लग जाती. गोली चलाने के बाद वह भाग गया था.
सोमवार की सुबह मेराज के टीवी दुकान पर आरोपी खड़ा था उसी समय इमरान भी वहां पहुंचा और अपने पैसे की मांग की. उस पर आरोपी बहस करने लगा और पिस्तौल निकाल कर चला दिया. उसी समय मणिटोला नीम चौक निवासी परवेज अख्तर का पुत्र शाेएब अख्तर पिता का मोबाइल को रिचार्ज कराने आया था,गोली उसके पीठ को छूते हुए निकल गयी. रिम्स में उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.