22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे कारोबारियों को 10 लाख तक मिलेगा लोन

पहल: झारखंड में शीघ्र आरंभ होगा मुद्रा बैंक रांची : झारखंड के छोटे कारोबारी भी अब आसानी से 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के ऋण अपने कारोबार के लिए ले सकेंगे. चाहे वह मेकैनिक, कुम्हार, ब्यूटीशियन, दर्जी या ठेला, खोमचा वाले हों. राज्य सरकार सितंबर माह से मुद्रा बैंक की योजना […]

पहल: झारखंड में शीघ्र आरंभ होगा मुद्रा बैंक
रांची : झारखंड के छोटे कारोबारी भी अब आसानी से 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के ऋण अपने कारोबार के लिए ले सकेंगे. चाहे वह मेकैनिक, कुम्हार, ब्यूटीशियन, दर्जी या ठेला, खोमचा वाले हों. राज्य सरकार सितंबर माह से मुद्रा बैंक की योजना आरंभ कर देगी.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एनडीए विधायक दल की बैठक में इसकी जानकारी भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को ही छोटे कारोबारियों को छोटा ऋण उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. अब झारखंड में भी यह आरंभ होने जा रहा है.
किसे मिलेगा लाभ
मुद्रा बैंक ठेले और खोमचे वालों को भी ऋण उपलब्‍ध करायेगा. इसके अलावा पापड़, अचार आदि का व्‍यापार कर रही कारोबारी महिलाओं को भी इस बैंक की ओर से ऋण मुहैया कराया जायेगा. छोटी मोटी दुकान, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, दर्जी, कुम्हार तथा ऐसा ही छोटा मोटा धंधा करने वालों को भी ऋण देने का प्रावधान किया गया है.
क्या है मुद्रा बैंक की योजना
मुद्रा का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रिफाइनेंस एजेंसी है. इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे. इसके लिए हर छोटी-छोटी जगहों व बाजारों में मुद्रा बैंक खोले जायेंगे. इस योजना के तहत तीन तरह के ऋण दिये जायेंगे. ये तीन प्रकार के ऋण शिशु, किशोर और तरुण होंगे. शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे. उसी प्रकार किशोर योजना के तहत 50 हजार रुपये से पांच लाख रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे और तरुण योजना के तहत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें