27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को याद किया

रांची: कांग्रेसियों ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की जयंती मनायी. स्व गांधी की जयंती को कांग्रेसियों ने सदभावना दिवस के रूप में मनाया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत को 21 वीं सदी की ओर ले जाने के लिए राजीव गांधी ने संचारक्रांति, भ्रष्टाचार को खत्म करने और पंचायती […]

रांची: कांग्रेसियों ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की जयंती मनायी. स्व गांधी की जयंती को कांग्रेसियों ने सदभावना दिवस के रूप में मनाया.

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत को 21 वीं सदी की ओर ले जाने के लिए राजीव गांधी ने संचारक्रांति, भ्रष्टाचार को खत्म करने और पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाये. युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ कर देश को अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया. मौके पर सांसद प्रदीप बलमुचु, मन्नान मल्लिक, शमशेर आलम, शशिभूषण राय, डॉ राजेश गुप्ता, राणा संग्राम सिंह, रवींद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, केके गिरि, सलीम खान, प्रो विनोद सिंह, जगदीश साहू, सतीश पॉल, सुरेंद्र सिंह, रमा खलखो, दीपिका सिंह पांडेय, राकेश सिन्हा, मानस सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, भोला सिंह, दिलीप दराद, अरुण श्रीवास्तव, नेली नाथन सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ िसंह ने कहा आत्मसम्मान रैली में यहां से भी लाेग जायेंगे
रांची. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डीएनए पर सवाल उठाया है. इसके खिलाफ पार्टी की ओर से 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आत्मसम्मान रैली का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रदेश राजद के हजारों नेता-कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की अस्मिता पर सवाल उठाया है. कुरमी जाति का अपमान किया है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने अग्रवाल समाज का अपमान किया था. यही वजह है कि दिल्ली मेें भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया था. बिहार में भी यही नतीजा दोहरायेगा. इस अवसर पर राजद महासचिव मनोज कुमार पांडेय, सुरेंद्र यादव, ओम प्रकाश कुशवाहा उपस्थित थे.
नहीं मिल रही वृद्ध‌ावस्था पेंशन: गिरिनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है. आम जनता को उसका हक भी नहीं मिल पा रहा है. राज्य में पिछले 10 माह से वृद्ध‌ावस्था पेंशन की राशि का वितरण नहीं हो रहा है. सरकार केवल घोषणाएं करने में लगी हुई है. धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. राज्य सरकार ने तेली जाति को एनेक्चर-1 में शामिल कर लिया है, लेकिन इसके समकक्ष जाति सुड़ी और कलवार को छोड़ दिया गया है. सरकार को भेदभाव बंद करते हुए इन्हें भी एनेक्चर-1 में शामिल करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें