उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की देर रात गांव में पांच महिलाओं को डायन बताते हुए मार डाला गया था. जिनकी हत्या हुइ थी, उनमें एक ही परिवार की रतिया उरांइन (60 वर्ष) व बेटी तेतरी उरांइन (40 वर्ष) के अलावा जंसिता टोप्पो (55 वर्ष), पल्हो उरांइन (50 वर्ष) व मदनी उराइन (55 वर्ष) शामिल थे़ सभी महिलाओं को उनके घर से निकाल कर मारते-पीटते धुमकुरिया लाया गया़ इसके बाद सभी की हत्या कर दी गयी थी. इस कांड में 50 नामजद सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया था़
Advertisement
महिलाओं की हत्या के लिए ओझा जिम्मेवार
रांची: मांडर के कंजिया मरईटोली गांव में पांच महिलाओं की हत्या के मामले की जांच सीआइडी टीम ने पूरी कर ली है़ टीम में शामिल दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर ने जांच रिपोर्ट अपराध अनुसंधान विभाग की आइजी संपत मीणा को साैंप दी है़ जांच रिपोर्ट में सीआइडी के अधिकारियाें ने लिखा है कि […]
रांची: मांडर के कंजिया मरईटोली गांव में पांच महिलाओं की हत्या के मामले की जांच सीआइडी टीम ने पूरी कर ली है़ टीम में शामिल दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर ने जांच रिपोर्ट अपराध अनुसंधान विभाग की आइजी संपत मीणा को साैंप दी है़ जांच रिपोर्ट में सीआइडी के अधिकारियाें ने लिखा है कि हत्या के आरोप में जिन लोगों के खिलाफ मांडर थाने में केस दर्ज है, उन लोगों को झिंझरी गांव के एक ओझा ने बताया था कि पांचों महिलाएं डायन हैं.
हालांकि ओझा का नाम गांव के लोग नहीं जानते है़ं ओझा के कारण ही पांचों की महिलाओं की हत्या कर दी गयी. सीआइडी ने जांच रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि जिस विपिन खलखो की मौत को लेकर यह प्रचार किया गया था उसकी मौत गांव के महिलाओं द्वारा जादू-टोने के कारण हुई थी़, दरअसल उसकी मौत बीमारी से हुई थी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement