निबंधित युवकों को नौकरियां विभिन्न संस्थानों द्वारा लगाये गये भरती कैंप के माध्यम से मिली है़ं. आंकड़ों को देखने से यह पता चलता है कि वर्ष 2013 में सबसे अधिक 1569 युवकों को नौकरी मिली है़. इस संबंध में रांची नियोजनालय के सहायक निदेशक राजेश एक्का ने बताया कि निबंधित बेरोजगारों की सूची तैयार की जा रही है़, क्योंकि 26 अगस्त को आइटीआइ भवन में रोजगार मेला लगाया जाना है़
छह सालों में श्रम विभाग की ओर से रांची में कुल 982 भरती कैंप लगाये गये है़ं इस साल जून माह में विभिन्न जिलों में 65 कैंप लगाये गये है़ं वहीं, अब तक 2171 बेरोजगार युवकों का निबंधन हुआ है. साल 2014 में सबसे अधिक 354 कैंप लगाये गये हैं, जबकि, रांची नियोजनालय में 58669 पंजी जीवित है़ं .