रांची . विधानसभा की प्रश्न, ध्यानाकर्षण एवं अनागत प्रश्न समिति की विभागीय बैठक में कार्मिक विभाग के अफसरों को यह निर्देश दिया गया कि चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तत्काल प्रोन्नति दी जाये. समिति की सभापति विमला प्रधान व सदस्य जीतू चरण राम ने बैठक के दौरान अफसरों से छठे वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर उनकी प्रोन्नति की जानकारी मांगी.
इस पर अफसरों ने बताया कि समूह घ से ग में प्रोन्नति के लिए योग्य कर्मियों का आकलन किया जा रहा है. समिति ने कहा कि बिहार सरकार ने अनुशंसा के आधार पर अर्हता रखनेवाले कर्मियों को बिना किसी परीक्षा के वरीयता क्रम में प्रोन्नति दे दी है. ऐसे में झारखंड में भी बिहार सरकार के तर्ज पर एक मुश्त लिपिकीय संवर्ग में प्रोन्नति दे देनी चाहिए. साथ ही भविष्य में सीधी प्रोन्नति के लिए 25 फीसदी कर्मियों के लिए प्रावधान किया जाना चाहिए.