रांची. झारखंड सरकार मेकन लिमिटेड के साथ राजधानी के इनर रिंग रोड समेत पांच सड़कों के विकास को लेकर जल्द समझौता करेगी. सरकार ने एयरपोर्ट से बिरसा चौक, राजभवन से बिरसा चौक भाया किशोरगंज, कांटाटोली चौक से राजभवन भाया सरकुलर रोड, राजभवन से बूटी मोड़ भाया बरियातू रोड और राजभवन से हिनू चौक सड़क का विकास करने का निर्णय लिया था.
परिवहन व्यवस्था के साथ-साथ आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए मेकन डीपीआर भी तैयार करेगा. इसके लिए मेकन की टीम ने शहर का भ्रमण भी िकया है और प्लानिंग शुरू कर दी है