Advertisement
एनआरएचएम में फरजी नियुक्ति की कोशिश
रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में इन दिनों फरजी नियुक्ति का खेल चल रहा है. कुछ लोगों ने फरजी विज्ञापन व फरजी साक्षात्कार के जरिये बेरोजगारों से लाखों वसूल कर उन्हें तथाकथित नौकरी देने की कोशिश की है. इधर एक भुक्तभोगी ने मोबाइल से खिंची तसवीरें दिखा कर अधिकारियों को यह बताया है […]
रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में इन दिनों फरजी नियुक्ति का खेल चल रहा है. कुछ लोगों ने फरजी विज्ञापन व फरजी साक्षात्कार के जरिये बेरोजगारों से लाखों वसूल कर उन्हें तथाकथित नौकरी देने की कोशिश की है. इधर एक भुक्तभोगी ने मोबाइल से खिंची तसवीरें दिखा कर अधिकारियों को यह बताया है कि करीब 16-17 उम्मीदवारों से बाकायदा आरसीएच परिसर में ही साक्षात्कार लिया गया था.
यही नहीं इनमें से आठ लोगों को आरक्षण प्रावधान का पालन कर अधिकारियों के फरजी हस्ताक्षर कर नियुक्ति पत्र भी दिये गये. मामला तब पकड़ में आया, जब एक शख्स वह नियुक्ति पत्र ले कर योगदान देने पहुंचा. इसके बाद अखबारों में फरजीवाड़े से सावधान रहने संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी.
इधर विभागीय सचिव के विद्यासागर तक इसकी जानकारी पहुंचने के बाद उन्होंने मिशन डाइरेक्टर (एमडी), एनआरएचएम को निर्देश दिया कि वह शिकायतकर्ता से मिली सूचना के आधार पर इस मामले में एफआइआर करें. इसके बाद एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर करने का निर्णय लिया गया है. एक-दो दिन में प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी. एक वरीय अधिकारी के अनुसार, इससे पहले भी आरसीएच कैंपस में ही साक्षात्कार लेने संबंधी चर्चा चली थी. इधर कयास लगाया जा रहा है कि कहीं इसमें किसी एनआरएचएम कर्मी की सहभागिता तो नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement