17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता पांच औरतों की हत्या

मांडर : कंजिया मरईटोली गांव की घटना रांची/मांडर : रांची के मांडर थाना क्षेत्र स्थित कंजिया मरईटोली गांव में डायन बता कर पांच महिलाओं की हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार देर रात गांव के धुमकुरिया के पास घटी. जिन महिलाओं को मारा गया, उनमें रतिया उराइन (60), उसकी बेटी तेतरी उराइन (40), जसंति टोप्पो […]

मांडर : कंजिया मरईटोली गांव की घटना
रांची/मांडर : रांची के मांडर थाना क्षेत्र स्थित कंजिया मरईटोली गांव में डायन बता कर पांच महिलाओं की हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार देर रात गांव के धुमकुरिया के पास घटी. जिन महिलाओं को मारा गया, उनमें रतिया उराइन (60), उसकी बेटी तेतरी उराइन (40), जसंति टोप्पो ( 55), पल्हो उराइन उर्फ एतवरिया उराइन (50) और मदनी खलखो (55) शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी महिलाओं को उनके घर से निकाल कर धुमकुरिया के निकट लाया गया. उनके कपड़े उतारे गये. इसके बाद गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से लाठी- डंडे और हथियार से उन पर हमला कर दिया.
सभी पांचों महिलाओं की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद रात करीब 1.30 बजे मांडर थाने की गश्ती पार्टी गांव पहुंची. पर ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. रात करीब दो बजे अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंची. इससे पहले ही पांचों महिलाओं की हत्या की जा चुकी थी. शनिवार सुबह कमिश्नर, डीसी, एसएसपी और ग्रामीण एसपी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंची. इसके बाद शवों को उठाया जा सका. पुलिस ने 48 लोगों के खिलाफ मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में कुछ छात्र भी शामिल हैं.
विपिन खलखो की मौत बनी हत्या की वजह : स्थानीय लोगों के अनुसार, दो अगस्त को गांव के विपिन खलखो (15) की मौत बीमारी से हो गयी थी. उसकी बहन ने गांव में यह प्रचारित कर दिया कि डायन- बिसाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है. इसे लेकर गांव में बैठक हुई. बैठक में ओझा से संपर्क कर डायन के बारे पता लगाने का निर्णय लिया गया. बाद में ओझा ने बताया कि गांव में कुछ महिलाएं डायन हैं, जिसकेकारण विपिन की मौत हुई है. ओझा ने कुछ स्थानों को चिहिन्त कर संबंधित घर की महिलाओं को डायन बता दिया.
बैठक में लिया गया मारने का निर्णय
इसके बाद शुक्रवार रात फिर से धुमकुरिया के निकट ग्रामीणों की बैठक. बैठक में पांच महिलाओं को चिहिन्त कर उन्हें डायन बता कर मारने का फैसला लिया गया. इसके बाद गांव के लोग एक- एक कर पांचों महिलाओं को उनके घरों से उठाया और मारते-पीटते हुए सभी को धुमकुरिया के निकट ले आये. इसके बाद सभी के कपड़े उतार दिये. बाद में पांचों की हत्या कर दी. शवों को पत्थर से कूच दिया.
जिनके खिलाफ दर्ज की गयी है प्राथमिकी : मांडर थाना में भादवि की धारा
147/148/149/452/323/324/325/354/302/120बी/3/4/5 व डायन बिसाही निरोध अधिनियम के तहत जेवियर खलखो, मोजेस खलखो, विजय खलखो, कृष्णा खलखो, बलदेव खलखो, अरूण बाड़ा, पुनिता खलखो, जोसफिन खलखो, किरण खलखो, कुसुम खलखो, सन्नो खलखो, संदीप एक्का, सचिन खलखो, बबलू कुजूर, जीवन कुजूर, राजा कुजूर, अलविनुस खलखो, क्लेमेंट खलखो, सहित 48 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
गिरफ्तारी के विरोध में थाने का घेराव : गिरफ्तारी के विरोध में गांव के लोगों ने मांडर थाने का घेराव भी किया. लेकिन थाने के बाहर और भीतर पुलिस की सुरक्षा के कारण ग्रामीणों को पीछे हटना पड़ा. ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास भी किया. लेकिन इसमें भी असफल रहे.
जिन्हें किया गया है गिरफ्तार
बबलू कुजूर , चुन्नी खलखो, बरनाबास खलखो, विजय खलखो, चमरा खलखो, बिल्लू उरांव, अरूण बाड़ा, कृष्णा खलखो, पंचू उरांव, बलदेव खलखो, विश्वनाथ उरांव, मनोज उरांव, बुधु खलखो, सुभाष खलखो, विनोद कुजूर, जीतवाहन खलखो, विश्वनाथ खलखो, मांगे कुजूर, बिरसा उरांव, सन्नू उरांव, जगनाथ उरांव, अनिल उरांव, चमरा खलखो, विश्वनाथ उरांव व राजू खलखो.
मुख्यमंत्री ने दुखद बताया
घटना की मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निंदा की है. उन्होंने कहा ‍: ज्ञान आधारित इस युग में ऐसी घटना दुखद है. समाज को इसके बारे में सोचना चाहिए. सीएम ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें