17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कॉलेजों में भी नहीं हो रहा एडमिशन

सीट आवंटन शुल्क 1000 रुपये रांची : झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गयी सीटों के लिए दूसरे चरण का साक्षात्कार 10 से 18 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए 34 हजार सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. संस्थानों में सीट आवंटन के लिए एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. यह झारखंड संयुक्त […]

सीट आवंटन शुल्क 1000 रुपये
रांची : झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गयी सीटों के लिए दूसरे चरण का साक्षात्कार 10 से 18 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए 34 हजार सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
संस्थानों में सीट आवंटन के लिए एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. यह झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक के नाम से देय होगा. सीट आवंटित होने के बाद दाखिला नहीं लेने पर यह राशि जब्त कर ली जायेगी.
अत्यंत पिछड़ी जाति के सफल छात्र-छात्राओं को क्रिमी लेयर के संबंध में भी जाति प्रमाण पत्र देना होगा. ये प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी अथवा संबंधित जिलों के उपायुक्तों के हस्ताक्षर से निर्गत किया जाना जरूरी किया गया है. साक्षात्कार के लिए तीन सौ रुपये का काउंसलिंग शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति और जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को 250 रुपये का साक्षात्कार शुल्क देना होगा.
निजी कॉलेजों में 3500 खाली
राज्य के 10 निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 35 सौ से अधिक सीटें अभी तक खाली हैं. इन कॉलेजों में सबसे अधिक 647 सीटें कैंब्रिज इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची और गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट चास की 507 सीटें खाली हैं.
रामटहल चौधरी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 489, जमशेदपुर के आरवीएस सेट कॉलेज में 494, आरआइटी कोडरमा में 682, केके सेम धनबाद में 394, डीएवी इंस्टीटय़ूट आफ टेक्नोलॉजी पलामू में 177, रामचंद्र चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू में 428, बीएसेट घाटशिला में 247, मेरिलैंड इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर में 235 सीटें खाली रह गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें