17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार से बेहाल लोग

रांची: महंगाई की मार से हर कोई परेशान है. त्योहारों के दौरान बढ़ी कीमतों नें घर का बजट गड़बड़ा दिया है. सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग की जेब पर पड़ रहा है. नौकरी पेशा लोग महंगाई की बेतहाशा वृद्धि से परेशान हैं. राशन के साथ ही सब्जी, फल, दूध, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आदि खर्च में […]

रांची: महंगाई की मार से हर कोई परेशान है. त्योहारों के दौरान बढ़ी कीमतों नें घर का बजट गड़बड़ा दिया है. सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग की जेब पर पड़ रहा है. नौकरी पेशा लोग महंगाई की बेतहाशा वृद्धि से परेशान हैं. राशन के साथ ही सब्जी, फल, दूध, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आदि खर्च में बढ़ोतरी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

30 प्रतिशत बढ़ा राशन का खर्च : सुरेश सिन्हा
सुरेश सिन्हा रिटायर बैंककर्मी हैं. उनके परिवार में 10 लोग हैं. पति-पत्नी के अलावा दो बेटे, दो बहु व चार पोते-पोतियां हैं. श्री सिन्हा को 13 हजार रुपये पेंशन मिलती है. एक बेटा निजी कंपनी में नौकरी करता है, दूसरे का व्यवसाय है. दोनों की कमाई औसत है. वे बताते हैं कि महंगाई ने घर का बजट गड़बड़ा दिया है. केवल जरूरत के राशन की कीमत ही पिछले साल से 30 प्रतिशत अधिक हो गयी है.

फल-ड्राइ फ्रूट्स आदि की कीमतें तो और ज्यादा बढ़ गयी हैं. शरीर के लिए फल जरूरी हैं. इन्हें विलासिता नहीं माना जा सकता है, लेकिन कीमतों ने इन्हें विलासी चीज बना दिया है. आज की स्थित में परिवार का खर्च चलाना कठिन हो गया है. वे कहते हैं कि खुद का घर होने से थोड़ी राहत है, जो लोग किराये के घरों में रहते हैं, उनकी स्थिति तो और ज्यादा खराब हो जाती होगी. पिछले साल अक्तूबर माह में राशन के लिए उन्होंने 8578 रुपये खर्च किये थे, जो इस साल 11051 रुपये हो गया है. अभी तो महीने की शुरुआत ही है. थोड़ा चिंतित होते हुए कहते हैं, पता नहीं महंगाई कहां जाकर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें