35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों और नर्सो को अब मुखिया से लेनी होगी छुट्टी

राज्य के मुख्य सचिव ने कहा रांची : ग्राम पंचायत स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अब मुखिया से छुट्टी लेनी होगी. वेतन के लिए ग्राम पंचायत की स्वीकृति लेनी होगी. राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पंचायती राज संस्थाओं को शक्ति देने के मुद्दे पर आयोजित बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि […]

राज्य के मुख्य सचिव ने कहा
रांची : ग्राम पंचायत स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अब मुखिया से छुट्टी लेनी होगी. वेतन के लिए ग्राम पंचायत की स्वीकृति लेनी होगी. राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पंचायती राज संस्थाओं को शक्ति देने के मुद्दे पर आयोजित बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को अवकाश से संबंधित रजिस्टर रखना होगा.
एएनएम को भी छुट्टी लेने के लिए मुखिया की स्वीकृति लेनी होगी. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. डॉक्टरों की उपस्थिति के सिलसिले में मुखिया, सिविल सजर्न को हर माह रिपोर्ट देंगे.
मुख्य सचिव ने अस्पताल प्रबंधन समिति का गठन पंचायत और जिला स्तर पर करने का निर्देश दिया. इसमें मुखिया, प्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष शामिल रहेंगे. बैठक में ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
1202 पंचायतों में मई 2016 तक कनेक्टिविटी दें
मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के डार्क जोन के अंतर्गत आनेवाली 1202 पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एपेक्स कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि इन पंचायतों में मई 2016 तक हर हाल में कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जाये.
इन पंचायतों के प्रज्ञा केंद्रों को भी शुरू किया जाये. ई-गवर्नेस को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन किया जायेगा. इसके लिए आइटी से ई-गवर्नेस कार्यक्रमों को अधिक से अधिक जोड़ा जाये.
शहरी क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक प्रज्ञा केंद्र खोले जायें. केंद्र का चयन जनता की सुविधा के लिए किया जाये. बेहतर कनेक्टिविटी और प्रशिक्षण के लिए आइटी विभाग द्वारा लोगों का चयन किया जाये. बैठक में कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें