36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय में करें शिक्षक नियुक्ति

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने तय समय में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा है. विभाग द्वारा तय तिथि पर नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया पूरा नहीं करने वाले डीएसइ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा सचिव ने बुधवार को विभागीय सभागार में राज्य […]

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने तय समय में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा है. विभाग द्वारा तय तिथि पर नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया पूरा नहीं करने वाले डीएसइ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षा सचिव ने बुधवार को विभागीय सभागार में राज्य के जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ बैठक की. कई जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए और समय देने की मांग की है. शिक्षा सचिव ने सितंबर में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा.
शिक्षा सचिव ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के नामांकन की स्थिति की भी जिलावार समीक्षा की. ऐसे जिले जहां निजी स्कूलों की संख्या कम है, वहां शत-प्रतिशत सीट पर बीपीएल बच्चों का नामांकन हो गया है. धनबाद में लगभग 80 फीसदी सीट पर नामांकन पूरा कर लिया गया है. रांची, जमशेदपुर व बोकारो जिले में अभी काफी सीटें रिक्त हैं.
संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक ने 30 अगस्त तक नामांकन पूरा करने की बात कही. शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी कई जिलों में बीपीएल बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है. मध्याह्न् भोजन में अंडा नहीं खाने की स्थिति में बच्चे को फल देने को कहा गया. भोजन के पूर्व बच्चों में हाथ धोने की आदत डालें.
बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक हंसराज सिंह, जेइपीसी के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे समेत विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे.
चतरा की स्थिति खराब : बैठक में पाया गया चतरा में मध्याह्न् भोजन योजना की स्थिति ठीक नहीं है. शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा अधीक्षक को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. गुमला में शिक्षक नियुक्ति में डाटा इंट्री का कार्य धीमा पाया गया.
विद्यालय को मिलेंगे उपस्कर
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रयोगशाला उपस्कर के लिए स्वीकृत राशि की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी. विद्यालयों में बढ़ाये गये 50 सीट पर नामांकन की स्थिति की समीक्षा भी की गयी. इसके अलावा 57 नये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोलने के लिए अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी दी गयी. शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा गोद लिये गये विद्यालय के बारे में जानकारी मांगी.
स्वच्छ विद्यालय -स्वच्छ बच्चे अभियान चलेगा
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया जायेगा. अभियान का नाम स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ बच्चे रखा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालयों में शौचालय निर्माण की जानकारी दी.
विद्यालयों में शौचालय क्रियाशील हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को बताया गया कि वैसे विद्यालय जिनके परिसर की साफ-सफाई बेहतर होगी, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. विद्यालय में बच्चों को हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें