Advertisement
उदघाटन की तिथि तय, पर कैसे होगा संचालन!
रैन बसेरा के संचालन पर बनी हुई है असमंजस की स्थिति रांची : राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में बन कर तैयार रैन बसेरा के उदघाटन की तिथि तय हो गयी है. रैन बसेरा के उदघाटन की तिथि 20 अक्तूबर है, लेकिन इसका संचालन कैसे होगा, इसके बारे में किसी को पता नहीं है. […]
रैन बसेरा के संचालन पर बनी हुई है असमंजस की स्थिति
रांची : राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में बन कर तैयार रैन बसेरा के उदघाटन की तिथि तय हो गयी है. रैन बसेरा के उदघाटन की तिथि 20 अक्तूबर है, लेकिन इसका संचालन कैसे होगा, इसके बारे में किसी को पता नहीं है.
रैन बसेरा के कमरा का आवंटन कैसे होगा, कितना शुल्क लगेगा, किस हिसाब से शुल्क लिया जायेगा, कितने दिनों के लिए आवंटित किया जायेगा. इसके बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. रिम्स प्रबंधन इन सभी पहलुओं पर अभी विचार ही कर रहा है.
आउटसोर्सिग का विकल्प भी
रैन बसेरा को संचालित करने में होनेवाली दिक्कत को देखते हुए रिम्स प्रबंधन आउट सोर्सिग पर विचार कर रहा है. रिम्स प्रबंधन का मानना है कि आउटसोर्सिग करने से आवंटित कमरा की देखरेख, सुरक्षा एवं परिजनों के ब्योरा की जिम्मेदारी आउटसोर्सिग एजेंसी की होगी.
एजेंसी को देने के बाद रिम्स को किसी झंझट से सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि अभी आउट सोर्सिग से संचालित होगा या नहीं इस पर फैसला नहीं हुआ है.
रैन बसेरा को कैसे संचालित किया जाये, इसके बारे में अभी तय नहीं हुआ है. हम संचालन को लेकर मंथन कर रहे हैं. आउट सोर्सिग पर दिया जाये या नहीं, इस पर भी बातचीत चल रही है. विभाग से इस बारे में परामर्श मांगा जा रहा है.
डॉ शमीम हैदर, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement