36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सुरक्षा कड़ी है, नहीं हो सकती है हत्या

एयरपोर्ट के पास पुलिस की कड़ी निगरानी देख सुजीत सिन्हा को मोइन ने किया था फोन, कहा था रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाहर गैंगस्टर विकास तिवारी की हत्या के लिए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के सहयोगी सुजीत सिन्हा ने पांच लाख रुपये की सुपारी मो मोइन को दी थी. विकास की हत्या को लेकर […]

एयरपोर्ट के पास पुलिस की कड़ी निगरानी देख सुजीत सिन्हा को मोइन ने किया था फोन, कहा था
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाहर गैंगस्टर विकास तिवारी की हत्या के लिए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के सहयोगी सुजीत सिन्हा ने पांच लाख रुपये की सुपारी मो मोइन को दी थी. विकास की हत्या को लेकर पलामू निवासी सुजीत सिन्हा की बात मोइन से हुई थी. इस हत्या की साजिश में सुशील श्रीवास्तव का बेटा अमन श्रीवास्तव भी शामिल था. मोइन ने इस घटना को अंजाम देने के लिए प्रियरंजन तिवारी और मो निशाद का भी सहयोग लिया था. मोइन ने बताया है उसे हथियार मणिटोला निवासी कासिफ से मिले थे.
एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया रॉय ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा कि पुलिस की सुरक्षा की वजह से जब मो मोइन एयरपोर्ट के बाहर अपने सहयोगियों के साथ मिल कर विकास तिवारी को मारने में असफल हुआ, तब मोइन में फिर से सुजीत सिन्हा से संपर्क किया और कहा कि पुलिस की सुरक्षा कड़ी है.
ऐसी स्थिति में वह विकास की हत्या नहीं कर सकता. इस पर सुजीत सिन्हा ने मो मोइन से कहा, यदि हत्या नहीं कर सकते, तो कम से कम फायरिंग करो ताकि विकास तिवारी के गैंग के लोगों में खौफ पैदा हो सके. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मो मोइन और उसके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर गत सोमवार को पुलिस उसे लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी.विकास पर एयरपोर्ट के बाहर कोई हमला नहीं हो, इसके लिए सुरक्षाबलों की तैनाती पहले से ही वहां कर दी गयी थी. इसी बीच रांची एसएसपी प्रभात कुमार को सूचना मिली कि सुजीत सिन्हा ने विकास तिवारी की हत्या करवाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर शूटरों को भेजा है.
सूचना के बाद खुद एसएसपी पुलिस के साथ डोरंडा थाना पहुंचे, फिर वहां से एयरपोर्ट पहुंचे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग संदिग्ध अवस्था में स्टेड हेंगर के बाहर मिले. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली, जिसमें मो मोइन और निशान के पास से पिस्टल और गोलियां मिली. एसएसपी ने बताया तीनों ने विकास की हत्या के लिए तैयार योजना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
सभी अपराधी कॉलेज के छात्र
एसएसपी ने बताया कि निशाद डोरंडा कॉलेज का छात्र है. वह मोइन के साथ डोरंडा के हाथीखाना स्थित मेट्रो लॉज में रहता था. वहीं प्रिय रंजन तिवारी दूसरे लॉज में रह कर डिप्लोमा कर रहा था. एसएसपी के अनुसार प्रियरंजन तिवारी बाइक चलाने और स्टंट करने में माहिर है.
उसे बाइक चलाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. सुजीत सिन्हा ने तीनों को हत्या की जिम्मेवारी इसलिए सौंपी थी, ताकि पुलिस को उन पर संदेह न हो.
अपराधियों का नाम और पता : प्रिय रंजन तिवारी (21)- पता-थाना चैनपुर- जिला पलामू, मो मोइन रजन (19)- पता-थाना सरिया-जिला गिरिडीह, निशाद खान (21)- पता-सदर थाना, छोटी मसजिद- जिला पलामूगैंगस्टर सुशील की तरह ही की जानी थी विकास तिवारी की हत्या
रांची : हजारीबाग कोर्ट परिसर में जिस अंदाज में गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या विकास तिवारी ने करायी थी, ठीक उसी अंदाज में सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लोगों ने रांची एयरपोर्ट के पास गैंगस्टर विकास तिवारी की हत्या की साजिश रची थी. इस हत्या के पीछे भोला पांडेय गिरोह के बीच दहशत फैलाने का उद्देश्य था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास की हत्या के उद्देश्य से एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पहुंचे तीन युवकों के अलावा डोरंडा में भी कुछ युवक पहुंचे हुए थे. वे लोग पहले से एयरपोर्ट के पास पहुंचे तीनों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. बताया जाता है कि सुशील श्रीवास्तव के गिरोह के लोगों को यह जानकारी थी एयरपोर्ट से विकास तिवारी को कैदी वैन से एयरपोर्ट से हजारीबाग ले जाया जायेगा.
इसी जानकारी के मद्देनजर हमले की साजिश रची गयी थी. लेकिन, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऐसा नहीं किया. विकास के एयरपोर्ट पर आने की जानकारी तो लोगों को मिली, लेकिन वह बाहर कब निकला. इसकी जानकारी हमलावरों को नहीं मिल पायी.
इसके अलावा सुशील श्रीवास्तव के गिरोह के लोगों को विकास तिवारी के रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बारे जो समय की जानकारी मिली थी, उससे पहले ही विकास तिवारी को फ्लाइट से लाया जा चुका था. ऐसी स्थिति में उनकी योजना विफल हो गयी. इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें