28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की जमीन लूटने की दी जा रही है छूट

प्रेस वार्ता : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान ने कहा रांची : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि देश में पूंजीपतियों को किसानों की जमीन लूटने की छूट दी जा रही है. सरकार पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. भूमि संशोधन अध्यादेश किसानों की जमीन लूटने […]

प्रेस वार्ता : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान ने कहा
रांची : भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि देश में पूंजीपतियों को किसानों की जमीन लूटने की छूट दी जा रही है. सरकार पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. भूमि संशोधन अध्यादेश किसानों की जमीन लूटने के लिए लाया गया है. श्री अंजान मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मंगलवार को पार्टी के राज्य परिषद की बैठक सूर्य पत सिंह की अध्यक्षता में हुई.
श्री अंजान ने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश का विरोध हो रहा है. झारखंड में जनवादी पार्टियां, सांस्कृतिक संगठनों ने विरोध किया है.
उन्होंने कहा कि जो कल तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मौन रहने का आरोप लगाते थे, वह आज खुद मौन हो गये हैं. व्यापमं, ललित मोदी कांड पर इनके मुंह से बोली नहीं निकल रही है. श्री अंजान ने कहा कि भाजपा सरकार रह-रह कर सांप्रदायिकता फैलाती है. जनता समझने लगी है. जमशेदपुर घटना इसी की एक कड़ी थी.
बिहार में दिखेगी जनवादी ताकत : श्री अंजान ने कहा कि बिहार में वाम दलों की अच्छी स्थिति है. आनेवाले चुनाव में जनवादी ताकत दिखेगी. चुनाव में अच्छा प्रदर्शन होगा. उन्होंने दो सितंबर को आहूत आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
बैठक में लिये गये कई निर्णय : राज्य परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. पूर्व राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने जमीन घोटाले का प्रस्ताव लाया. तय किया गया कि इस घोटाले का परदाफाश होना चाहिए.
इस मौके पर राज्य सचिव केडी सिंह, महेंद्र पाठक, पीके गांगुली, राजेंद्र यादव, पंचानन महतो, वनवारी साव, महादेव राम, इंद्रमणी देवी, वासुदेव, राजकुमार राम, गणोश प्रसाद, पीके पांडेय, इफ्तेखार महमूद, अजय सिंह, आफताब आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें