Advertisement
रणनीति बनायेंगे भाजपा नेता
मुख्यमंत्री रघुवर दास आज पटना जायेंगे बिहार के पार्टी नेताओं से करेंगे बातचीत रांची : बिहार चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक दो अगस्त को पटना में होगी. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत झारखंड के 200 से अधिक नेता-कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. श्री दास बिहार में तेली समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास आज पटना जायेंगे
बिहार के पार्टी नेताओं से करेंगे बातचीत
रांची : बिहार चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक दो अगस्त को पटना में होगी. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत झारखंड के 200 से अधिक नेता-कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
श्री दास बिहार में तेली समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेने के बाद बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा के दर्जनों नेता पहले से ही बिहार में कैंप कर रहे हैं.
इन्हें दो सप्ताह पहले ही बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एक-एक नेताओं को चार से पांच विधानसभाओं की जिम्मेवारी दी गयी है. चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश की आइटी टीम पहले से ही कैंप कर रही है. बिहार गये झारखंड प्रदेश के नेताओं का नेतृत्व प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह कर रहे हैं.
श्री सिंह बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसको लेकर इन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रचार के लिए भी यहां से पार्टी के कई मंत्री, नेता और पदाधिकारी बिहार जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement