36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा, देश भर में

रांची : भाजपा देश भर में 15 लाख नये कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी, जबकि झारखंड में 50 हजार कार्यकर्ता प्रशिक्षित किये जायेंगे. भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम देश भर के 700 जिलों के 11 हजार मंडल में चलाया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर चलाया जायेगा. एक प्रशिक्षण शिविर में 150 से ज्यादा कार्यकर्ता प्रशिक्षित नहीं […]

रांची : भाजपा देश भर में 15 लाख नये कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी, जबकि झारखंड में 50 हजार कार्यकर्ता प्रशिक्षित किये जायेंगे. भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम देश भर के 700 जिलों के 11 हजार मंडल में चलाया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर चलाया जायेगा. एक प्रशिक्षण शिविर में 150 से ज्यादा कार्यकर्ता प्रशिक्षित नहीं किये जायेंगे. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाबत पत्रकारों को जानकारी दी.
श्री राव ने बताया कि पंडित दिन दयाल उपाध्याय के नाम से पार्टी का ऐतिहासिक अभियान चलाया जायेगा. अभियान दो से चार महीने चलाया जायेगा. श्री राव ने बताया कि पार्टी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. पार्टी देश भर में अभियान चला कर 15 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी. इस कैंपन के बाद भाजपा पहली पार्टी होगी जिसके पास 15 लाख प्रशिक्षित कैडर होंगे. मंडल, जिला, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर कैंप चलाया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर चार से पांच जगहों पर ट्रेनिंग कैंप चलाया जायेगा.
श्री राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी का इतिहास और विकास बताया जायेगा. हम सैद्धांतिक और वैचारिक रूप से कार्यकर्ताओं को मजबूत बनायेंगे. देश की राजनीतिक चुनौतियों और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं का बताया जायेगा.
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन में कार्यकर्ता कीभूमिका महत्वपूर्ण है. राष्ट्रवादी और राष्ट्रीय पार्टी के रूप में विस्तार देने के लिए पार्टी द्वारा ऐतिहासिक अभियान चला जा रहा है.
17-18 अगस्त को झारखंड में प्रशिक्षण
श्री राव ने बताया कि झारखंड में 17 और 18 अगस्त को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. देश के विभिन्न राज्यों में 15 से 20 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण शिविर होगा. उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर प्रशिक्षण के लिए 50 रुपये, जिला स्तर पर प्रशिक्षण के लिए 200 रुपये और प्रांत स्तर पर प्रशिक्षण के लिए 500 रुपये शुल्क कार्यकर्ताओं से लिये जायेंगे. मौके पर पार्टी नेता राकेश प्रसाद और प्रेम मित्तल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें