27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय निर्यातकों को मिलेगा एक मंच

चेंबर के साथ बैठक में इइपीसी की रिजनल डायरेक्टर अनिमा पांडेय ने कहा रांची : इंडिया इंजीनियरिंग सोर्सिग शो दुनिया भर में ब्रांड इंडिया की मार्केटिंग में अपनी पहचान बना चुका है. भारत की क्षमता का प्रदर्शन करने में भारतीय निर्यातकों के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इइपीसी इंडिया नेतृत्व एजेंसी की […]

चेंबर के साथ बैठक में इइपीसी की रिजनल डायरेक्टर अनिमा पांडेय ने कहा
रांची : इंडिया इंजीनियरिंग सोर्सिग शो दुनिया भर में ब्रांड इंडिया की मार्केटिंग में अपनी पहचान बना चुका है. भारत की क्षमता का प्रदर्शन करने में भारतीय निर्यातकों के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इइपीसी इंडिया नेतृत्व एजेंसी की तरह काम कर रही है.
ये बातें इइपीसी इंडिया की रिजनल डायरेक्टर अनिमा पांडेय ने कही. उन्होंने चेंबर व्यापारियों से कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत को स्थापित करने के लिए अभियान चल रहा है. इसी के तहत इंडिया इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो 2015 का आयोजन 24-26 नवंबर 2015 को बॉम्बे एक्जिबशन सेंटर, मुंबई में हो रहा है. इसमें देश-विदेश के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं.
राज्य से खनिज निर्यात की अपार संभावना
चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि झारखंड से खनिज निर्यात की अपार संभावनाएं हैं. वन आधारित उत्पादों और खनिजों के निर्यात की मात्र बढ़नी चाहिए. झारखंड से खनिज का निर्यात होगा, तभी राज्य का समुचित विकास होगा. बैंक निर्यातकों को फाइनांस की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन यहां के उद्यमियों और व्यवसायियों को जानकारी का अभाव है.
बैठक में महासचिव पवन शर्मा, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, सह सचिव श्यामसुंदर अग्रवाल, सोनी मेहता, राहुल मारू, अरूण खेमका, राहुल साबू, चंद्रकांत रायपत, संजीव पोद्दार, शशांक भारद्वाज, अशोक गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे. इससे पहले इनकम टैक्स के एडिशनल कमिश्नर संदीप राज सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ चेंबर सदस्यों की एक बैठक हुई.
बैठक में टैक्स प्रणाली में हुए परिवर्तन पर चर्चा की गयी. बैठक में आइटी के सर्किल की पदाधिकारी आर निशा उरांव सिंहमार, एए खलखो, चेंबर की ओर से अरविंद मोदी, सुरेश साबू, संदीप गाड़ोदिया, राजीव बंका, प्रकाश शाह समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें