Advertisement
डैमेज कंट्रोल में जुटे सुखदेव भगत, नाराज साथियों से मिले
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा उपुचनाव में पार्टी के संभावित उम्मीदवार सुखदेव भगत डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. लोहरदगा उपचुनाव के लिए रास्ता साफ करने की मुहिम में जुटे हैं. संगठन के अंदर विरोधी खेमा के नेताओं को मनाने में लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने दिल्ली में पार्टी सांसद प्रदीप […]
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा उपुचनाव में पार्टी के संभावित उम्मीदवार सुखदेव भगत डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. लोहरदगा उपचुनाव के लिए रास्ता साफ करने की मुहिम में जुटे हैं. संगठन के अंदर विरोधी खेमा के नेताओं को मनाने में लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने दिल्ली में पार्टी सांसद प्रदीप बलमुचु, धीरज साहू और रामेश्वर उरांव से मुलाकात की. इन नेताओं से लोहरदगा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. प्रदेश अध्यक्ष ने इन नेताओं से चुनावी अभियान में जुटने का आग्रह किया.
श्री भगत का आग्रह था कि पार्टी के लिए यह उपचुनाव बड़ी चुनौती है. चुनाव में परिणाम सकारात्मक हो, इसके लिए पूरी एकजुटता के साथ लड़ना होगा. श्री भगत ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से भी मुलाकात की है. श्री सहाय के साथ मिल कर भी चुनावी रणनीति बनायी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश नेतृत्व इन नेताओं को लोहरदगा में चुनावी अभियान में लगाना चाहता है.
आयेंगे प्रदेश प्रभारी बीके हरि: प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से भी मुलाकात की है. प्रदेश प्रभारी जल्द ही झारखंड आयेंगे. प्रदेश के नेताओं के साथ मिल कर उपचुनाव की रणनीति बनायेंगे. प्रदेश प्रभारी बैठक कर नेताओं के बीच के गिले-शिकवे दूर करेंगे. संगठन की ओर से लोहरदगा में विपक्ष की ओर से साझा प्रत्याशी उतारे जाने का प्रयास होगा.
सोनिया-राहुल से मिले सुखदेव व आलमगीर, उपचुनाव पर चर्चा
रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.
प्रदेश के नेताओं ने केंद्रीय नेताओं से मिल कर पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों और लोहरदगा उपचुनाव पर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने पिछले दिनों संगठन द्वारा चलाये गये आंदोलन और सांगठनिक विस्तार के बारे में बताया. लोहरदगा उपचुनाव की राजनीति परिस्थितियों से अवगत कराया.
श्री भगत ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बताया कि उपचुनाव में पार्टी के लिए बेहतर संभावना है. इसके साथ ही विपक्ष द्वारा साझा प्रत्याशी उतारे जाने के बाबत भी बात हुई. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री भगत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति से अवगत करा दिया गया है. सांगठनिक स्तर पर चल रही पहल से केंद्रीय नेतृत्व संतुष्ट है.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की है. प्रदेश के नेताओं से सकारात्मक बातचीत हुई है. लोहरदगा उपचुनाव को सभी नेता गंभीरता से ले रहे हैं. प्रदीप बलमुचु और धीरज साहू के साथ सभी नेताओं का भरपूर समर्थन मिलेगा.
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement