Advertisement
शहर व गांव की स्वास्थ्य सेवा में बड़ा अंतर : मिश्र
केंद्रीय सचिव ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा, कहा जिस व्यक्ति को जिस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, उनसे वही काम लें आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें रांची : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य सूचकांक में बड़ा अंतर है. इस अंतर को समाप्त करने के लिए हमें विशेष […]
केंद्रीय सचिव ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा, कहा
जिस व्यक्ति को जिस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, उनसे वही काम लें
आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें
रांची : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य सूचकांक में बड़ा अंतर है. इस अंतर को समाप्त करने के लिए हमें विशेष कार्यक्रम बनाने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय में अपर सचिव सह अभियान निदेशक एनएचएम सीके मिश्र ने उक्त बातें कही. वे आइपीएच सभागार, नामकुम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा कर रहे थे. अपर सचिव ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बेहतर मॉनिटरिंग करने को कहा.
स्वास्थ्य सचिव व अन्य अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार की सहायता करने के लिए तैयार हैं. श्री मिश्र ने अधिकारियों से कहा कि वे जिलों में आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें. जिस व्यक्ति को जिस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया गया है,
उनसे वही काम लें. प्रोत्साहन राशि आदि के भुगतान के संबंध में उन्होंने कहा कि सहिया, जननी सुरक्षा योजना तथा जननी-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभुकों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से कार्यक्रम की सफलता प्रभावित हो रही है. श्री मिश्र ने लाभुकों की बकाया राशि का मिशन मोड में कैंप लगा कर तुरंत भुगतान करने को कहा.
दवाओं की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने कहा कि सबसे पहले बेसिक मेडिसिन की सूची बनाएं तथा सभी अस्पतालों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करें. हर मरीज को दवा दी जाये.
कार्यक्रम के बाद श्री मिश्र ने आरसीएच परिसर में पौधारोपण भी किया. इससे पहले श्री मिश्र के नेतृत्व में आयी केंद्रीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह गुमला तथा स्वास्थ्य उप केंद्र पतिका का भ्रमण किया था. समीक्षा के दौरान विभागीय सचिव के विद्यासागर, एमडी आशिष सिंहमार, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्र तथा निदेशक प्रमुख खाद्य डॉ प्रवीण चंद्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement