रांची: दुर्गा पूजा में बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए राज्य विद्युत बोर्ड ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. 11 अक्तूबर से 15 अक्तूबर की सुबह तक 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा.
कंट्रोल रूम के लिए कार्यपालक अभियंता को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं ट्रांसफारमर के कारण कहीं भी बिजली बंद न हो, इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफारमर भी मंगाये गये हैं.
जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा ने बताया कि कुल 600 ट्रांसफारमर मंगाये गये हैं., जिन्हें जिलों में भेज दिया गया है. रांची को 50 अतिरिक्त ट्रांसफारमर बैकअप के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास है कि कहीं भी बिजली बाधित न हो. बोर्ड के पास पर्याप्त बिजली है. सिकिदिरी की दोनों यूनिट 24 घंटे चल रही हैं. फिलहाल अतिरिक्त बिजली की मांग नहीं है.