Advertisement
बिजली चोरी के आरोप में 54 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी
रांची : बिजली चोरी के आरोप में पुलिस लाइन के 37 व महिला थाना कैंपस के 17 को मिलाकर कुल 54 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी पर 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है. बिजली विभाग को पुलिस लाइन व महिला थाना कैंपस में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी […]
रांची : बिजली चोरी के आरोप में पुलिस लाइन के 37 व महिला थाना कैंपस के 17 को मिलाकर कुल 54 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी पर 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है.
बिजली विभाग को पुलिस लाइन व महिला थाना कैंपस में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जानकारी मिली थी. उसी सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को दोनों स्थानों पर छापामारी की. विभाग के एसडीओ जेएनके सिंह के बयान पर गोंदा और कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की गयी है. गोंदा में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही थी, जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों को सूचना देने की बात कही, तो आवेदन लिया गया,
लेकिन उन्हें रिसीविंग नहीं दी गयी. पुलिस लाइन के ऑफिसर्स क्वार्टर के एबीसी तीनों ब्लॉकों में छापामारी की गयी. उन तीनों ब्लॉक में सार्जेट, दारोगा, जमादार रैंक के पुलिस पदाधिकारी रहते हैं. इस दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के पदाधिकारी उलझ गये. उनके बीच काफी देर तक बकझक हुई. सभी की बिजली काट दी गयी है. बाद में वरीय अधिकारियों को सूचना दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ.
गोंदा थाना में जिन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस लाइन में बिजली चोरी के आरोप में रामनंदन सिंह, अजीत झा, राजेश्वर सिंह, राजेंद्र राय, बीएन सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामाश्रय सिंह, रमेश मंडल, अभिनव कुमार, दीपिका प्रसाद, पौलुस खलखो, अरविंद शर्मा, शुभ लक्ष्मी वर्मा, तुलसी दास पांडेय, मुंद्रिका पांडेय, शत्रुघन सिंह, दुलारी पूर्ति, चना चौधरी, रश्मि देवी, जगदीश महतो, रोशन मरांडी, विजय मुमरू, मोनालिशा, हरे राम, संजीत सिंह , रमेश हांसदा,बब्बन सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, सुखदेव सिंह, विकास कुमार सिंह, अरविंद कुमार, जय शंकर प्रसाद, त्रिभुवन राम, योगेंद्र मिश्र, बालाकांत सिंह, विनोद कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement